advocate suresh consultation image

Cyber bullying kya hai- साइबर बुलिंग क्या है और कैसे बचे

आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताने जा रहे हैं “Cyber bullying kya hai- साइबर बुलिंग क्या है (Cyber-bullying ka kya arth hai)” उसकी पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको पढ़ने को मिलेगी। इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा आइए जानते हैं.

Cyber bullying kya hai in hindi – आज के समय में लोगों की जिंदगी को इंटरनेट बहुत ही आसान बना दिया है लेकिन देखा जाए तो इस तरह की आसान जिंदगी से पर्सनल लाइफ में किसी की भी दखलअंदाजी किसी को पसंद नहीं आती है सोशल मीडिया के द्वारा लोगों की जिंदगी तबाह हो चुकी है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूल के बच्चे और युवा वर्ग पर पड़ा है इसके अलावा इसका एक बड़ा हथियार cyber bullying का होता है।

साइबर बुलिंग क्या है (Cyber-bullying ka kya arth hai)- आजकल सोशल मीडिया वेबसाइट पर साइबरबुलीइंग सबसे ज्यादा खतरनाक खतरों में से एक माना गया है जिसका शिकार हर युवा वर्ग हो रहा है यह एक ऐसा अपराध है जो डिजिटल दुनिया में हर किसी व्यक्ति के साथ हो सकता है साइबर क्राइम के बारे में जानकारी के अभाव ना होने की वजह से बच्चे और युवा वर्ग के लोग इसकी चपेट में ज्यादा आ जाते हैं।

सबसे मजेदार बात इसमें यह होती है कि यह एक मीठे जहर की तरह होता है। शुरुआत में इसमे बिल्कुल ऐसा नहीं लगता है। कोई भी आपके साथ किसी तरह की बदमाशी अर्थात bullying कर रहा है तो वो बदमाशी करने वाला कोई भी व्यक्ति आपका दोस्त, रिश्तेदार कोई भी आदमी हो सकता है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फ्रेंड बहुत ही वेबसाइटों के द्वारा और गेमिंग पोर्टल पर बन जाते हैं। साइबरबुलीइंग में आपको वह लोग गंदे मैसेज करते हैं, सीधे धमकी देते हैं या फिर कोई आपके खिलाफ गंदी अफवाह फैला देते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा साइबर बुलिंग क्या है और इसका क्या अर्थ होता है, इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी इस आर्टिकल के द्वारा देने जा रहे हैं…

Cyber bullying kya hai?

साइबर बुलिंग क्या है

साइबर बुलिंग क्या है- साइबर बुलिंग दो शब्दों से मिलकर बनाया गया है। यहां पर साइबर का मतलब है इंटरनेट कंप्यूटर मोबाइल टेक्नोलॉजी और बोलिंग का तात्पर्य परेशान करना डराना धमकाना भय दिखाकर काम करवाना होता है इसका तात्पर्य सरल शब्दों में यह है कि सोशल मीडिया पर किसी को भी जानबूझकर गलत मैसेज करना धमकाना परेशान करना गंदे कमेंट करना इमेज वीडियो भेज कर धमकी देना इंटरनेट मोबाइल तकनीकी का प्रयोग करना इसका अर्थ है एक धमकाने वाला व्यक्ति दूसरे धमकाने वाले व्यक्ति के लिए टैक्स मैसेज इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेब पेज चैट इन सभी का प्रयोग कर सकता है।

साइबरबुलीइंग का सबसे ज्यादा गलत प्रभाव बच्चों के ऊपर पड़ता है। बच्चों के शारीरिक मानसिक मनोवैज्ञानिक रूप से गलत असर देखने को मिलता है 

जब भी कोई व्यक्ति साइबर बुलिंग का शिकार होता है या किसी के बार-बार धमकाने डराने से उसका आत्मसम्मान खत्म हो रहा है। नकारात्मक फिलिंग्स की वजह से उसके मन में स्ट्रेस की जैसी स्थिति पैदा हो रही है,ऐसे में व्यक्ति भयभीत निराश और बहुत ज्यादा उदास भी होता है। इसके अलावा कुछ भी वह गलत कदम उठाने के बारे में सोच सकता है।

Cyber-bullying ka kya arth hai

साइबर बुलिंग का अर्थ दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है इसमें साइबर का अर्थ होता है। मोबाइल, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंटरनेट बुलिंग का तात्पर्य होता है, किसी को डराना धमकाना परेशान करना और डरा धमका कर किसी भी तरह का कोई भी गैरकानूनी गलत कार्य करवाना।

cyber-bullying ka kya arth hai- सरल शब्दों में अगर कहा जाए तो सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति से पहले दोस्ती करना, बातचीत करना, फिर बाद जब आगे बढ़ जाए तो उनको जानबूझकर ऐसे डराने धमकाने वाले मैसेज और वीडियो भेजना। उनको जानबूझकर परेशान करना, गंदे कमेंट करना, इमेज भेज कर धमकाना और उनसे अलग अलग तरह के गैर कानूनी कार्य करवाना होता है।

धमकाने के लिए व्यक्ति आपको मैसेज मिल कर सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग भी करके आपको गलत वीडियो फोटो भेजे जा सकते हैं।

बच्चों के जीवन पर साइबर पुलिंग का बहुत गहरा और क्लब प्रभाव देखने को मिला है। जो व्यक्ति साइबर बुलिंग के द्वारा परेशान करता है, उसकी पहचान शुरुआत में करना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि यह व्यक्ति आपका कोई जानकार भी हो सकता है या फिर कोई भी अनजान व्यक्ति भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें,

Cyber security kya hai- Cyber security in Hindi

Cyber crime kya hai- साइबर अपराध से बचाव | Cyber Crime in Hindi

Advocate Suresh- Consult Lawyer Online | Advocate in Moga

धारा ३५४ में जमानत कैसे मिलती है- धारा 354 से बचने के उपाय

साइबर बुलिंग से कैसे बचे

साइबर पुलिंग एक तरह से ऑनलाइन रैगिंग होती है और इंटरनेट के द्वारा लोगों के साथ होने वाला शोषण भी कहा जा सकता है। साइबर बुलिंग के अंतर्गत किसी को धमकी देना, उसके खिलाफ गलत अफवाह फैलाना, बद्दे बद्दे कमेंट करना, गंदी बयानबाजी करना, अश्लील लैंग्वेज, फोटो का गलत उपयोग इत्यादि काम करवाए जा सकते हैं। 

ऑनलाइन गेम के जाल में फंसा कर पैसे ऐंठना भी आज के समय में बुलिंग करने का एक नया प्रचलन देखने को मिल रहा है। बच्चों के द्वारा अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना, जिससे नींद व भुख उन लोगों की घट जाती है और उन बच्चों में निराशावादी जैसे लक्षण नजर देखने को मिलते हैं। उसी स्थिति में बड़ों का समझना बहुत जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में अक्सर विद्यार्थी आत्मघाती कदम उठाने के बारे में भी सोच सकते हैं।

साइबर बुलिंग की शुरुआत कैसे होती है

आप अगर खुद को साइबर बुलिंग से बचाना चाहते हैं या फिर अपने परिवार के सभी सदस्य मित्र रिश्तेदार सभी को साइबर बुलिंग से बचाना चाहते हैं तो उन सभी के लिए इन बातों का ध्यान में होना बहुत जरूरी है…

  • आपके परिवार का कोई भी सदस्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है तो उसको यह जानकारी रहनी चाहिए कि अनजान व्यक्ति के साथ में फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसको एक्सेप्ट ना करें। सोशल मीडिया पर दोस्ती उन्हीं व्यक्तियों के साथ में रखें जिनको आप ऑफलाइन भी जानते हो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी किसी तरह की पर्सनल इंफॉर्मेशन बिल्कुल शेयर ना करें और प्राइवेसी सेटिंग में इस ऑप्शन को हमेशा सेलेक्ट करके रखना चाहिए कि आपकी पोस्ट को कौन-कौन देख सकता है।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना बैंक फोन नंबर डिटेल अकाउंट नंबर किसी तरह की कोई भी जानकारी कोई पासवर्ड किसी भी व्यक्ति के साथ में शेयर ना करें।
  • कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप में किसी भी डेटिंग एप ऑनलाइन गेम अनवांटेड सॉफ्टवेयर या कोई भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर दें। किसी भी एप्लीकेशन एप के अननोन सोर्स को इंस्टॉल ना करें।
  • कोई व्यक्ति आपको किसी तरह का गंदा मैसेज भेजता है तो उस पर आपको उसी समय प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। यदि किसी फ्रेंड के द्वारा आपको मैसेज भेजा गया है तो उसको निवेदन करें कि इस तरह के मैसेज आपको वापस बार-बार ना भेजें और इस बात की जानकारी आपको अपने माता-पिता को गार्जियन को जरूर देनी चाहिए। यदि दोबारा से कोई आपको उसी तरह के अश्लील गंदे मैसेज भेजता है, तो उस की कारवाही साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को जरूर देनी चाहिए।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी तरह का पोस्ट रिमूव करना बहुत मुश्किल होता है। किसी भी पोस्ट को अपलोड करने से पहले दो-तीन बार जरूर सोच लेना चाहिए।
  • भारत में सबसे ज्यादा फेसबुक के द्वारा ही साइबर बुलिंग लोगों को शिकार बनाया जाता है।

साइबर बुलिंग क्या है- Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को “Cyber bullying kya hai- साइबर बुलिंग क्या है और कैसे बचे (Cyber-bullying ka kya arth hai)” इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है,वह आपको जरूर पसंद आएगी और आपके लिए बहुत हेल्पफुल भी रहने वाली है। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ी हुई किसी भी बात की अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top