Income tax officer kaise bane- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है

आज हम आपको इस आर्टिकल में “Income tax officer kaise bane” इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में तो सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनना पड़ता है इसके लिए लोगों को जानकारी नहीं है, इसलिए जानते हैं कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने…

Income Tax officer kaise bante hai- हर स्टूडेंट 12वी कक्षा या ग्रेजुएशन कक्षा पास करने के बाद में डॉक्टर बनना चाहता है, कोई इंजीनियर बनना चाहता है,कोई सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है,वही कुछ बच्चों का सपना होता है कि वह बड़े होकर इनकम टैक्स ऑफिसर बने। इसीलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में यह विषय रहेगा कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ( Income tax officer kaise bante hai) आपको इनकम टैक्स ऑफिसर से जुड़ी हुई हर वह जानकारी हमारी इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी। जिससे कि आपका भविष्य में इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सपना पूरा हो सके। इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते हैं, इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, सैलरी, उसकी तैयारी, उसके एग्जाम पैटर्न की तैयारी, सलेक्शन की प्रक्रिया इन सभी की पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं…

इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है

इनकम टैक्स ऑफिसर अर्थात आईटीओ भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत सीबीडीटी के द्वारा नियुक्त अधिकारी का एक बहुत बड़ा जिम्मेदारी वाला पद होता है भारत सरकार के द्वारा लगाए गए डायरेक्ट टैक्स या इनकम टैक्स की वसूली को उनके द्वारा निर्धारित किया जाता है और किसी भी व्यापार और पर्सनल खाते की जांच का भी इसको अधिकार दिया गया होता है इसके अलावा इनकम टैक्स अधिकारी यह भी निर्धारित करता है कि किसी भी व्यापारी व्यक्ति के द्वारा सही तरह से टैक्स पर किया जा रहा है या फिर नहीं किया जा रहा है। यह सब कार्य एक इनकम टैक्स ऑफिसर के होते हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर आयकर विभाग में एक अधिकारी की पोस्ट बड़ी जिम्मेदारी वाली होती है। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तभी जाकर एक सक्सेसफुल इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सपना पूरा हो सकता है। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा या फिर एसएससी सीजीएल की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करना होता है। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद में इंटरव्यू क्वालिफाइड करना पड़ता है। तब जाकर आयकर विभाग में इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हैं।

Income tax officer kaise bane?

income tax officer kaise bane

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार है उसका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना बहुत जरूरी है। उम्मीदवार के द्वारा चाहे बीए,बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीएससी, नर्सिंग, एलएलबी या कोई भी ग्रेजुएशन का कोर्स किया हुआ हो तो भी वह इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की परीक्षा में बैठ सकता है।

इसके अलावा आपके ग्रेजुएशन में या इंटरमीडिएट में अच्छे मार्क्स होंगे तभी आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन ग्रेजुएशन आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना जरूरी है।

अगर आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं आपको यह जानकारी जरूर पता होना चाहिए कि आपको किन-किन परीक्षाओं के माध्यम से पास होने के बाद में ही इनकम टैक्स ऑफिसर बनना पड़ता है तो आपको बता दें कि दो परीक्षा सबसे जरूरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी बनने के लिए होती है जिसमें से एक SSC CGL का एग्जाम होता है इसके द्वारा आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में या तो इंस्पेक्टर या फिर टैक्स असिस्टेंट बन सकते हैं।

वहीं दूसरी परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा होती है जो भी बहुत आसान नहीं होती है। यूपीएससी की परीक्षा को सिविल सर्विसेज भी कहा जाता है। इस परीक्षा को पास करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है। अगर आप मेहनत करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी। यूपीएससी के द्वारा आईआरएस अधिकारी बनते हैं। यह ए ग्रेड के अधिकारी कहलाते हैं। इसमें से आईएएस रैंक के अधिकारी भी होते हैं। इस तरह से यूपीएससी की परीक्षा के द्वारा आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बड़े अधिकारी के पद को प्राप्त कर सकते हैं और अगर आप एसएससी CGL के माध्यम से परीक्षा दे रहे हैं, तो आपको आईआरएस अधिकारी से नीचे वाले स्तर की जॉब मिल पाएगी।

Age Limit- Income tax officer Kaise bante hai

यूपीएससी की परीक्षा के द्वारा इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आयु 21 साल कम से कम और अधिकतम 27 साल के निर्धारित की गई है इसके अलावा जो उम्मीदवार रिजर्वेशन के अंतर्गत आते हैं उनको आयु सीमा में थोड़ी छूट भी मिल जाती है।

ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की छूट मिल जाती है अर्थात इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए इनको 30 साल तक की आयु दी गई है जिसमें यह इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए मेहनत कर सकते हैं वही एससी एसटी कैटेगरी में 5 साल की उम्र की छूट मिल जाती है इसमें कैंडिडेट को 32 साल तक की उम्र में इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की तैयारी की जा सकती है।

PWD कैटेगरी के कैंडिडेट को 10 साल की उम्र में छूट मिलती है यह व्यक्ति 37 साल तक की उम्र में इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए मेहनत कर सकते हैं जनरल वर्ग के उम्मीदवार रिजर्वेशन के पात्र नहीं होते हैं इसलिए इनको किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलती है सरकार के द्वारा इनकी आयु सीमा 27 साल की ही निर्धारित की गई है।

अगर आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा के द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 साल तक की होना जरूरी है इसके अलावा ओबीसी कैंडिडेट को इसमें 3 साल की छूट मिल जाती है और एससी एसटी वाले कैंडिडेट को 5 साल तक की उम्र छूट मिल जाती है।

Income tax officer की शारीरिक योग्यता

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए निम्न शारीरिक योग्यताओं का होना जरूरी है..

पुरुष उम्मीदवार की शारीरिक योग्यता में उसकी लंबाई 157.5 सेंटीमीटर की और छाती 81 सेंटीमीटर 5 सेंटीमीटर के फुलाव के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा पैदल चलकर 15 मिनट में 1600 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। साइकिलिंग के द्वारा 30 मिनट में 8 किलोमीटर की दूरी तय करना जरूरी होता है।

महिलाओं की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और उनका वजन 48 किलो का होना जरूरी है। इसके अलावा 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी महिला को तय करनी पड़ती है। साइकिल के द्वारा 20 मिनट में 3 किलोमीटर की दूरी को तय करना पड़ता है।

Income tax officer की सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आप चाय यूपीएस के द्वारा परीक्षा देकर इनकम टैक्स ऑफिसर बने या फिर एसएससी सीजीएल के माध्यम से आप परीक्षा में सेलेक्ट हो जाए दोनों ही प्रक्रिया में सलेक्शन की प्रक्रिया के 3 स्टेप निर्धारित किए गए हैं – 

  • प्रारंभिक परीक्षा
  •  मेंन परीक्षा
  •  इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा ( preliminary exam) – जब आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी प्रारंभिक परीक्षा देनी पड़ती है इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन आते हैं इनका सही आंसर देने के बाद अगर आप पास हो गए हैं तो आपको मैंन एग्जाम के लिए तैयारी करनी होगी। इस परीक्षा में केवल आपको पास होना जरूरी है।

मैन एग्जाम ( main exam) – इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए अगर आपने प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लिया है तो उसके बाद आपको मेन एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है इसके लिए थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है तभी आप इस परीक्षा को पास कर पाओगे। 

साक्षात्कार ( interview) – जब आपके द्वारा मेन परीक्षा भी पास कर ली जाती है। उसके बाद बारी आती है इंटरव्यू की। आपको डिपार्टमेंट के द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें आपको सही इंटरव्यू देना पड़ता है। उसके बाद यहां पर मेन एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। फिर मेरिट के आधार पर ही इनकम टैक्स ऑफिसर का चयन किया जाता है।

ये भी पढ़ें,

Property Dealer kaise bane- प्रॉपर्टी डीलर लाइसेंस, प्रॉपर्टी डीलर का काम कैसे शुरू करें

Mobile Chori Application in Hindi – शिकायत कैसे दर्ज करे?

Advocate Suresh- Consult Lawyer/Advocate in Moga

Partnership Deed in Hindi + Format

Income tax officer की सैलरी

आयकर विभाग में इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के बाद में अलग-अलग पोस्ट की अलग-अलग तरह की सैलरी होती है। इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी बनने के लिए आपको ₹15600 से लेकर ₹39100 तक की सैलरी दी जाती है। इसके अलावा 6600 रुपए का पे ग्रेड भी मिलता है। सरकार के द्वारा एक आयकर विभाग अधिकारी को रहने को घर गाड़ी यात्रा के दौरान सारा खर्चा महंगाई भत्ता और भी अन्य सारी सुविधाएं मिल जाती है।

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को “इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने“( Income tax officer kaise bane) इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है। इस पोस्ट में हम ने बताया है कि इनकम टैक्स अधिकारी कौन होता है, इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना जरूरी है, उस की शैक्षणिक योग्यता, आयु सभी का वर्णन विस्तार पूर्वक इसमें किया है।

 हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी जानकारी हमने इसमें दी है वह आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाली है। अगर फिर भी आपको कोई इस पोस्ट से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमारे कमेंट सेक्शन से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top