झूठे केस से बचने के उपाय- पूरी जानकारी

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर ” किसी भी झूठे केस से बचने के उपाय क्या करें अगर कोई झूठा केस कर दे तो “ इसके विषय में आपको इस पोस्ट के द्वारा जानकारी देने जा रहे हैं क्योंकि बहुत बार ऐसा हो जाता है, कोई भी व्यक्ति आपको किसी भी झूठे केस के अंतर्गत फंसा सकता है तो उस स्थिति में आप किस तरह से बाहर निकले इसके बारे में ही आज पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं…

झूठे केस से बचने के उपाय

अक्सर देखा जाता है कि कई बार लोग आपसी दुश्मनी निकालने के लिए किसी भी व्यक्ति को झूठे केस में फंसा देते हैं हमारी भारतीय दंड संहिता की धारा 482 के अंतर्गत इस तरह के मामलों को चैलेंज करने का प्रावधान बताया गया है । यदि किसी ने आप के खिलाफ झूठी F.I.R दर्ज करवा दी, उस स्थिति में आप इस धारा का इस्तेमाल करके झूठे केस से बच सकते हो।

jhoothe case se bachne ke upay

आईपीसी की धारा 482 के अंतर्गत जिस व्यक्ति के खिलाफ झूठी F.I.R दर्ज की गई है, उस व्यक्ति को हाई कोर्ट से राहत मिल सकती है। कोर्ट के जरिए आप के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस को भी अपनी कार्रवाई पर रोक लगानी होगी। अगर आपके ऊपर किसी तरह का कोई केस हो गया है तो आप आसानी से बच सकते हो।

IPC की धारा 482 क्या है

आईपीसी की धारा 482 वह है जिसके तहत वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में एक प्रार्थना पत्र लगाते हैं। इस प्रार्थना पत्र के द्वारा आप अपनी बेगुनाही के पूरे सबूत कोर्ट में दे सकते हो। आप वकील के माध्यम से अपने सभी एविडेंस को भी तैयार कर सकते हैं। अगर आप के पक्ष में कोई गवाह है तो उसका जिक्र आपको इस प्रार्थना पत्र में जरूर करना होगा।

जब पूरा मामला कोर्ट के समक्ष रखा जाता है। कोर्ट को लगता है कि आपने जो भी सबूत दिए हैं वह आपके पक्ष को पूरी तरह मजबूत बनाते हैं तो पुलिस के द्वारा तुरंत उस कार्रवाई को रोकना होगा। जिससे आपको झूठी रिपोर्ट लिखने के मामले से राहत भी मिल जाएगी।

नहीं करेगी पुलिस कभी गिरफ्तार

यदि किसी भी मामले में किसी भी षड्यंत्र के अंतर्गत आप को फंसा लिया गया है। इसकी अपील आप हाई कोर्ट में वकील की मदद से कर सकते हो। हाई कोर्ट में केस चलने के दौरान पुलिस आपके खिलाफ किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं कर पाएगी। इसके अलावा के खिलाफ वारंट भी जारी होता है तो आप खुद को गिरफ्तार होने से पूरी तरह बता सकते हो।

 इस मामले में आप की गिरफ्तारी नहीं होगी इस तरह की स्थिति में वकील के द्वारा हाईकोर्ट की शरण में आप जा सकते हो। अगर हाईकोर्ट में आपकी प्रार्थना पत्र पर गौर नहीं किया जाता तो केस चलने के दौरान आप को गिरफ्तार भी नहीं किया जा सकता है। कोर्ट के द्वारा जांच अधिकारी को जांच करने के सही दिशा निर्देश भी दिए जा सकते हैं।

झूठी F.I.R अगर कोई करवा देता है तो

अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह के झूठे केस में आपको फसा भी देता है तो उसके लिए सबसे पहले आपको बेल लेनी होगी या तो आप ऐंटीकीपट्री बेल ले सकते हैं जिस में भी आप बच सकते हैं या फिर आप रेगुलर बेल ले सकते हैं रेगुलर बेल गिरफ्तारी के बाद में ली जाती है।

बेल लेने के बाद में सबसे पहले आपको एक वकील बनाना होगा। उसकी मदद से आप को हाईकोर्ट में एक एप्लीकेशन लगा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आईपीसी की धारा 482 के अंतर्गत लगाई होगी। यदि F.I.R किसी व्यक्ति के खिलाफ झूठी की गई है और उसके पास में अपनी बेगुनाही के कुछ सबूत है तो आप इन सबूतों को एप्लीकेशन के साथ में लगाकर हाईकोर्ट में दे सकते हैं। सबूत के तौर पर आप अपने पास से ऑडियो,वीडियो, फोटोग्राफ कुछ लेटर कुछ भी लिखित रूप में हो वह सब लगा सकते हैं।अगर आप के खिलाफ किसी ने चोरी करने का इल्जाम लगाया है और झूठी F.I.Rकरवाई है तो आप सबूत के तौर पर यह सभी चीजें लगा सकते हैं। जिस जगह मौजूद नहीं थे और जहां पर आप मौजूद थे उसका पूरा प्रमाण दे सकते हैं। इसके अलावा वकील की मदद से ही आपको पूरे एविडेंस भी तैयार करने होंगे। अगर आप के पक्ष में कोई गवाही देने को तैयार है तो इस एप्लीकेशन में उसका भी जिक्र जरूर करें।

ये भी पढ़ें,

प्रथम सूचना रिपोर्ट का प्रारूप- FIR मे क्या क्या लिखा होता है?

मुकदमा कैसे करे – कोर्ट में मुकदमा कैसे करें?

धारा 498 A से बचने के उपाय- कैसे 498 ए झूठा साबित करें

झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय- धारा 376 में जमानत कैसे होती है

मानहानि का केस लगायें

अगर आपके ऊपर की गयी झूठी FIR ख़ारिज हो जाती है तो आप जिस व्यक्ति ने आपके ऊपर झूठा केस लगाया था उसके ऊपर IPC के sections 499 & 500 के तहत मानहानि का मुक़दमा लगा सकते हैं और उससे मुआवजे के साथ – साथ जेल की हवा भी खिलवा सकते है इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे Expert Advocate से सलाह भी ले सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट के माध्यम से “हमने आपको किसी के झूठे केस से बचने के उपाय क्या करें अगर कोई झूठा केस कर दे तो.” इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताइ है। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप इसको अधिक से अधिक लाइक शेयर कर सकते हैं और इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके मन में कोई और सवाल है अन्य कोई जानकारी आपको जान नहीं है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top