यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन हुआ है और इस डिजिटलाइजेशन के काफी सारे फायदे भी हुए हैं जो लोगों को वर्तमान समय में मिल रहे हैं। डिजिटलाइजेशन के कई फायदे में से एक फायदा यह भी है कि सरकार के द्वारा डॉक्यूमेंटेशन के कार्य को डिजिटलाइज करके उसे आसान बनाया जा रहा है। वर्तमान समय में किसी भी राज्य के लैंड रिकॉर्ड आसानी से घर बैठे हुए ऑनलाइन इंटरनेट का उपयोग करते हुए राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं लैंड पोर्टल से निकाले जा सकते हैं और उन राज्य में पंजाब का नाम भी शामिल है। पंजाब की राज्य सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले पंजाब लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के लिए Punjab Land Record App लांच किया गया है, जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे और बताएंगे कि कैसे आप इस एप्प को डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हो।
Contents
Punjab Land Record App 2022 क्या है?
सबसे पहले अगर आप Punjab Land Record Portal के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते तो जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान समय में लगभग सभी राज्यों के द्वारा कोशिश की जा रही है की वह अपने राज्य में मौजूद जमीनों के लैंड रिकॉर्ड को डिजिटलाइज या फिर कहां जाए तो कंप्यूटराइज करके उन्हें लोगों तक पहुंचा सके। अर्थात वह एक ऐसा पोर्टल बनाएं जिस पर लोगों को आसानी से उस राज्य से जुड़े हुए लैंड रिकॉर्ड मिल जाए और इसके लिए उन्हें कार्यालय आदि में जाने की जरूरत ना पड़े जिससे कि उनका समय और पैसा दोनों बचे। इसी प्रकार की कोशिश के चलते लगभग सभी राज्यों ने ऐसे पोर्टल निर्मित किए हैं जहां लोग आसानी से उस राज्य के लैंड रिकॉर्ड देख सकते हैं और पंजाब के द्वारा निर्मित किया गया पोर्टल Punjab Land Record Portal या Punjab Jamabandi Portal कहलाता है।
अगर आप नहीं जानते कि पंजाब लैंड रिकॉर्ड पोर्टल क्या होता है तो इसे सामान्य भाषा में समझा कर यह कहा जा सकता है कि है एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर पंजाब में रहने वाला कोई भी निवासी या फिर कोई भी व्यक्ति जो पंजाब के लैंड रिकॉर्ड में रुचि रखता है वह घर बैठे हुए ऑनलाइन ही उन लैंड रिकॉर्ड को प्राप्त कर सकता है अर्थात कोई भी निवासी अपनी जमीनों की लैंड रिकॉर्ड आसानी से ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें कार्यालय जाने की कोई जरूरत नहीं। इस प्रकार के पोर्टल लगभग सभी राज्यों में चलाए जा रहे हैं जिनके द्वारा नागरिको को आसानी से लैंड रिकॉर्ड मिल रहे है। Punjab के द्वारा भी Punjab Land Record पोर्टल चलाया जा रहा है और उसी की सुविधा एक एप्प के रूप में भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जो है Punjab Land Record App 2022!
Punjab Land Record App से Land Record कैसे चेक करे?
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि डिजिटलाइजेशन के कारण वर्तमान समय में देश के नागरिक कई तरह की बेहतरीन सुविधाओं का फायदा उठा पा रहे हैं और उन्हीं में से एक सुविधा घर बैठे हुए किसी भी जमीन के लैंड रिकॉर्ड आदि प्राप्त करना है। पहले इन कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था परंतु अब ऐसा नहीं रहा तो ऐसे में लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है। Punjab की राज्य सरकार के द्वारा Punjab Land Record Portal बनाया गया है Punjab के लैंड रिकॉर्ड्स लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए और इस पर आधारित एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने मोबाइल पर ही बेहद ही आसानी से Punjab Land Records चेक कर सकते हो और इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Punjab Land Record App को ओपन करे।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारियां जैसे कि District, Tehsil, Village, और Year भरे व इसके बाद ‘Set Region’ के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसमे आपके सामने Jamabandi, Mutation, Roznamcha और Mutation after registry जैसे विकल्प होंगे, उनमे से ‘Jamabandi’ के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप Owner Name, Khewat No, Khasra No या Khatouni Number का इस्तेमाल करते हुए जमाबंदी डिटेल्स चेक कर सकते हो।
इस तरह से बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए आप बेहद ही आसानी से पंजाब लैंड रिकॉर्ड एप्लीकेशन के द्वारा पंजाब लैंड रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।
Punjab Land Record App की पूरी जानकारी
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में लैंड रिकॉर्ड काफी ज्यादा जरूरी होते हैं फिर चाहे जमीन बेचनी है खरीदनी है या उस जमीन के आधार पर लोन लेना हो या किसी अन्य सुविधा या योजना का लाभ लेना हो। बिल्कुल सटीक लैंड रिकॉर्ड का होना जरूरी होता है और कई बार ऐसे मौके पर आते हैं जब लैंड रिपोर्ट में करेक्शन करवानी होती है तो ऐसे में मुख्य रूप से लोगों को कार्यालय जाना पड़ता था जिसमें उनका काफी समय लगता था लेकिन साथ में कई बार उससे रिश्वत भी ले ली जाती थी जिससे सरकार का और नागरिक का दोनों का ही नुकसान होता था परंतु इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार के द्वारा लैंड रिकॉर्ड को डिजिटलाइज या फिर कहा जाए तो कंप्यूटराइज किया गया और उन्हें पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया।
वर्तमान समय में लगभग सभी राज्यों की सरकारों के द्वारा ऐसे पोर्टल चलाए जा रहे हैं जिन पर उन राज्यों के लैंड रिकॉर्ड मौजूद है और कोई भी व्यक्ति उन्हें भी आसानी से एक्सेस कर सकता है अर्थात उसे ना तो अब कार्यालयों में जाने की जरूरत होती है और ना ही कोई उनसे रिश्वत मांग सकता है। इसके अलावा इन ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड से संबंधित पोर्टल पर लैंड रिकॉर्ड से जुड़े हुए अन्य कई सुविधाएं जैसे कि लैंड रिकॉर्ड में करेक्शन करने के लिए आवेदन करने का विकल्प जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। पंजाब लैंड रिकॉर्ड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in है जिस पर पंजाब लैंड रिकॉर्ड से जुड़ी हुई कई सुविधाएं उपलब्ध है परंतु कई लोग वेबसाइट का उपयोग करने में कंफर्टेबल नहीं होते तो उनके लिए Punjab Land Record App बनाया गया है।
Punjab Land Record App का उद्देश्य क्या है?
यह बात हम सभी को भली-भांति पता है कि पिछले कुछ सालों से हमारे देश की केंद्र सरकार डिजिटलाइजेशन पर काफी जोर दे रही है और उसके चलते राज्य सरकारें भी डिजिटलाइजेशन पर ध्यान दे रही है तो ऐसे में लोगों को कई तरह के डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे उनकी जिंदगी आसान हो रही है और उनका समय और पैसा भी काफी ज्यादा बच रहा है। इसी बीच लैंड रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज करके उन्हें भी लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है। इन सभी कामों के लिए सरकार ने पैसा खर्च किया तो सामान्य सी बात है कि इनका उद्देश्य भी है। ऐसे में अगर बात की जाये Punjab Land Record App के उद्देश्य की तो इस एप्प का उद्देश्य लोगो तक पंजाब लैंड रिकॉर्ड्स से सम्बंधित सुविधाए आसानी से पहुँचाना है।
ये भी पढ़ें,
FIR Download Moga, Punjab- 2 मिनट में करें FIR डाउनलोड
Advocate Suresh- Consult Lawyer/Advocate in Moga
धारा 498 A से बचने के उपाय- कैसे 498 ए झूठा साबित करें
झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय- धारा 376 में जमानत कैसे होती है
धारा ३५४ में जमानत कैसे मिलती है- धारा 354 से बचने के उपाय
Punjab Land Record App के फायदे और फीचर्स
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा जब भी कोई कार्य किया जाता है तो उसके द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर लोगों को कई फायदा मिलता है तो यह बात भी साफ है कि पंजाब लैंड रिकॉर्ड पोर्टल या फिर कहा जाए तो पंजाब लैंड रिकॉर्ड एप के द्वारा भी लोगों को कई तरह के फायदे मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप Punjab Land Record App के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो सामान्य से बात है कि इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए आपको इसके फायदे और फीचर्स के बारे में भी पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में अगर आप Punjab Land Record App के फीचर्स आये फायदे जानना चाहते है तो जानकारी के लिए बता दे कि Punjab Land Record App के फीचर्स और फायदे कुछ इस प्रकार है:
- पंजाब के निवासी Punjab Land Record App वेबसाइट या जमाबंदी पंजाब पोर्टल के माध्यम से अपने लैंड रिकॉर्ड्स से संबंधित सभी जानकारी की जांच कर सकते हैं।
- Punjab Land Record App के चलते लैंड रिकॉर्ड्स देखने के लिए लोगो को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है यानि की जमाबंदी पंजाब पोर्टल लैंड मैनेजमेंट सिस्टम को और अधिक ट्रांसपेरेंट बनाएगा।
- आप Punjab Land Record App का इस्तेमाल अपने लैंड रिकॉर्ड्स में करेक्शन करने के लिए भी कर सकते हैं।
- इस Punjab Land Record App से आप किसी भी पंजाब के लैंड से जुड़े हुए कोर्ट केसेस के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
- इस Punjab Land Record App के द्वारा पंजाब के निवासी आसानी से Cadastral maps अर्थात भूकर मानचित्र भी प्राप्त कर सकते हैं।
Punjab Land Record App 2022 Download कैसे करे?
पिछले कुछ सालों में हमारे देश में काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन हुआ है जिसके चलते वर्तमान समय में देश में रहने वाले नागरिकों को काफी सारी ऐसी बेहतरीन सुविधाएं मिल रही है कुछ समय पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। वर्तमान समय में देश में रहने वाले लोगों को लैंड रिकॉर्ड के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि ऑनलाइन पोर्टल पर ही लैंड रिकॉर्ड आसानी से मिल जाते हैं और साथ ही उनमें करेक्शन करने के लिए आवेदन भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप Punjab में रहते है और Land Records चेक करना चाहते हो या Land Record से जुड़ी हुई सुविधाओ का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिए आप Punjab Land Record App Download कर सकते हो, निम्न स्टेप्स फॉलो करके:
- सबसे पहले Play Store पर जाए और Search के विकल्प पर क्लिक करे और Punjab Land Record सर्च करे।
- अब आपके सामने Apps की लिस्ट आएगी जिसमे से आपको VG Apps Solution के Punjab Land Records – PLRS Jam पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने App का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Install के विकल्प पर क्लिक करना है और इस तरह से यह App आपके फ़ोन में Download हो जाएगा।
इस तरह से बेहद ही आसानी से आप Punjab Land Records App को Download कर सकते हो और उसके बाद इस App का उपयोग करते हुए Punjab Land Record आसानी से चेक कर सकते है, पर कैसे? हम आपको यह भी बताएंगे।
निष्कर्ष!
Punjab वर्तमान समय में देश के तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्यो में से एक है और पंजाब की राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान समय में राज्य के नागरिकों को बेहतरीन से बेहतरीन सुविधाएं देने पर ध्यान दिया जा रहा है। पंजाब की राज्य सरकार के द्वारा कुछ समय पहले Punjab Land Record Portal की शुरुआत की गई थी जिसका लक्ष्य लोगों तक लैंड रिकॉर्ड से जो आसानी से पहुंचा था जिससे कि उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े और उनका समय व पैसा दोनों बचे। ऐसे में अगर आप चाहे तो पंजाब लैंड रिकॉर्ड एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए बेहद ही आसानी से पंजाब में मौजूद लैंड्स का रिकॉर्ड निकाल सकते हो। इस लेख में हमने Punjab Land Record App के बारे में बात की है और बताया है की कैसे आप बेहद ही आसानी से Punjab Land Record App का उपयोग करते हुए पंजाब राज्य के लैंड रिकॉर्ड स्कोर चेक कर सकते हैं।