यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में हमारे देश में काफी तेजी से डिजिटलाइजेशन हो रही है जिसके कई तरह के फायदे भी हैं जो लोगों को मिल रहे हैं। डिजिटलाइजेशन के कई फायदे में से एक फायदा यह भी है कि वर्तमान समय में सरकार और प्रशासन से जुड़े हुए काफी सारे कार्यों के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि उनका काम घर बैठे हुए ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से ही हो जाता है। अगर आपने कोई FIR आदि करवाई है तो उसकी कॉपी आदि लेने के लिए वर्तमान समय में आपको पुलिस थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि आप घर बैठे हुए आसानी से अपनी एफआईआर को डाउनलोड या चेक कर सकते है। जी हाँ, अगर आप पंजाब में रहते है तो यह पूरी तरह से सम्भव है। अगर आप नही जानते कि Punjab Police Online FIR Check और Download कैसे करे तो यह लेख पूरा पढ़े।
Contents
क्या Punjab Police Online FIR Check हो सकती है?
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि हर व्यक्ति को पुलिस थाने आदि में जाना पसंद नहीं होता फिर चाहे वह किसी कार्य के लिए ही क्यों न जा रहा क्योंकि इसमें न केवल समय व्यर्थ होता है बल्कि कई बार व्यक्ति का पैसा भी व्यर्थ होता है। ऐसे में काफी सारे लोग पुलिस थाने जाना या फिर कहा जाए तो किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यालय में जाना पसंद नहीं करते। पहले लोगो के पास कोई खास विकल्प नहीं हुआ करते थे परन्तु अब ऐसा नहीं क्युकी कई सुविधाए सरकार के द्वारा ऑनलाइन ही प्रदान की जा रही है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि क्या Punjab Police Online FIR Check और Download की जा सकती है? तो इसका सीधा जवाब यही है कि जी हाँ, यह कार्य संभव है और आप इसे Punjab eGovernance Portal के द्वारा कर सकते है।
Punjab Police FIR Download कैसे करे 5 मिनट में
जैसा कि हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में कई कार्यो के लिए हमें सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती और हम आसानी से घर बैठे हुए इंटरनेट के द्वारा सरकारी पोर्टल के द्वारा ही कई कार्य कर पाते है। सरकार के द्वारा वर्तमान में हमें कई प्रकार की इंटरनेट से जुड़े हुए ऑनलाइन सुविधाएं दी जाती है इनका उपयोग करते हुए हमारा काफी समय और पैसा बचता है। पंजाब की राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही ऐसी ही एक सुविधा Punjab eGovernance भी है। इसका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से Punjab Police Online FIR Check और Download करना चाहते हैं तो यह आप Punjab eGovernance की वेबसाइट का उपयोग करते हुए कर सकते हो।इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले Punjab Police eGovernance की आधिकारिक वेबसाइट https://punjabpolice.gov.in/eGovernance.aspx पर जाए।
- Punjab Police eGovernance की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वहां आपको एक ‘Download FIR’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी District चुनकर Police Station का नाम, FIR का साल, FIR Number और Captcha Code डालकर ‘Get FIR’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपकी FIR आ जायेगी अर्थता आप उसका Status देख सकते है और उसे Download भी कर सकते है।
इस तरह से आप बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए Punjab Police Online FIR Check और Download कर सकते है, Punjab eGovernance के द्वारा।
ऊपर दिखाए गए Form जो की Download FIR पर क्लिक करने के बाद खुलता है वह से आप पूरे पंजाब में किसी भी जिला और थाने की FIR check कर सकते हैं और Download भी कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण Police Station और Distt इस प्रकार से हैं।
- कुछ लोगों ने पूछा था Punjab police FIR download near Jagraon, Punjab की कैसे करें? इसके लिए आपको Distt वाले सेक्शन में Ludhiana चुनना होगा उसके बाद Police Station में Jagraon चुनना होगा और फिर अपनी details दर्ज करके आप Punjab police FIR download near Jagraon, Punjab कर सकते हैं।
- Punjab police fir download jalandhar rural
- FIR download moga
- Online fir status check punjab
- Punjab police fir download amritsar
- FIR download patiala
- Online police fir copy
Punjab Police Online FIR Check क्या है?
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि आप से कुछ साल पहले तक जब इंटरनेट की सुविधा इतनी अधिक मौजूद नहीं थी और सरकार के द्वारा लोगों को ऑनलाइन सुविधा नहीं दी जा रही है तब लगभग प्रत्येक कार्य के लिए ही लोगों को सरकारी कार्यालयों आदि में जाना पड़ता है जिससे उनका काफी समय और पैसा व्यर्थ होता था। लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को डिजिटल माध्यमों से सुविधाएं देने पर बल दिया जा रहा है और यही करने की लगभग सभी राज्य सरकारों के द्वारा कोशिश भी की जा रही है और यही कारण है कि लोगों को कई तरह की सुविधाएं ऑनलाइन मिल रही है। वर्तमान समय में लोग कई प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ का ऑनलाइन उठा पा रहे हैं और उन्हीं में से एक सुविधा FIR Status Check और Download करना भी है।
कई बार ऐसा होता है जब हम किसी मामले को लेकर पुलिस थाने में एफ आई आर करवाते हैं और आगे हमे FIR Copy आदि की जरूरत पड़ती है या फिर हमें FIR Status चेक करना होता है, तो ऐसे में पहले इस तरह के कार्य के लिए पुलिस थाने में ही जाना पड़ता था परंतु अब ऐसा नहीं होता क्युकी कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन पोर्टल्स के द्वारा Police FIR चेक कर सकता है। लगभग सभी राज्यों के प्रशासन के द्वारा इस प्रकार के पोर्टल निर्मित किए गए हैं जिनके माध्यम से आसानी से ऑनलाइन एफआईआर चेक या डाउनलोड की जा सकती है। ऐसे में अगर आप Punjab Police Online FIR Check या Download करना चाहते हो तो इसके लिए आप punjabpolice.gov.in का उपयोग कर सकते हो।
Punjab Police eGovernance की पूरी जानकारी
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय हमारे देश में डिजिटलाइजेशन पर काफी बल दिया जा रहा है और डिजिटलाइजेशन जाकिर कहा जाए तो कंप्यूटराइजेशन के द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं सरकार व कई निजी संस्थाओं के द्वारा प्रदान की जा रही है। सरकार नागरिकों तक सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के लिए भी इंटरनेट आदि माध्यमों का प्रयोग कर रही है। वर्तमान समय में कई प्रकार के ऐसे पोर्टल सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं जो लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देते हैं और उन्हीं में से एक पोर्टल Punjab Police eGovernance Portal भी है। यह पंजाब राज्य के द्वारा चलाया जा रहा है एक ऐसा पोर्टल है जिसका उपयोग करके आप बेहद ही आसानी से पंजाब राज्य के निवासी Punjab Police FIR Download और चेक कर सकते है।
अगर आप Punjab Police eGovernance Portal के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और इस बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की यह एक ऐसा पोर्टल है जिसकी शुरुआत पंजाब की राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले पंजाब पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई है। यह एक ऐसा पोर्टल है जिसका उपयोग करते हुए पंजाब में रहने वाले कोई भी व्यक्ति अर्थात पंजाब का कोई भी नागरिक बेहद ही आसानी से अपने द्वारा की गयी एफआईआर को डाउनलोड कर सकता है, और उसे चेक कर सकता है। अर्थात पहले जहा एफआईआर के स्टेटस को चेक करने के लिए या फिर उसकी कॉपी आदि के लिए पुलिस थाने में जाना पड़ता था तो वही आज के समय में Punjab Police eGovernance Portal के द्वारा आप बेहद ही आसानी से Punjab Police Online FIR Check और Download कर सकते हो
ये भी पढ़ें,
FIR Download Moga, Punjab- 2 मिनट में करें FIR डाउनलोड
Land Record Punjab 2022- Punjab Land Record Online Check करे
Punjab Land Record App- पूरी जानकारी और चलाना सीखे
Partnership Deed in Hindi + Format
Mobile Chori Application in Hindi -शिकायत कैसे दर्ज करे?
Punjab Police eGovernance के फायदे
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा कोई भी कार्य किया जाता है तो उसमें एक अच्छा खासा बजट या फिर कहा जाए तो पैसा भी लगता है तो ऐसे में सामान्य से बात है कि सरकार के द्वारा किए जाने वाले कुछ काम से लोगों को विभिन्न प्रकार के फायदे भी मिलते हैं जो प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष हो सकते है। ऐसे में जब पंजाब कि राज्य सरकार के द्वारा पंजाब पुलिस के अंतर्गत आने वाला Punjab Police eGovernance Portal शुरू किया गया है तो इस पर भी सरकार के द्वारा पैसे खर्च किए गए होंगे तो सामान्य सी बात है कि इसके भी कई प्रकार के फायदे होंगे जो लोगों को मिल रहे होंगे। तो अब अगर बात की जाए Punjab Police eGovernance Portal के फायदों के बारे में तो वह कुछ इस प्रकार है:
- Punjab Police eGovernance Portal के द्वारा बेहद ही आसानी से FIR Download और Check कर सकते है।
- Punjab Police eGovernance Portal के द्वारा आप Punjab Police की Recruitments भी देख सकते है।
- Punjab Police eGovernance Portal के द्वारा आप नियमो आदि के बारे में भी जानकारी ले सकते है।
- बताई गई सुविधाओं के अलावा भी अन्य कई प्रकार की सुविधाएं Punjab Police eGovernance Portal देता है।
निष्कर्ष!
देख ले बचा ले हमारे देश में सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के मामले में काफी ज्यादा तरक्की की है और वर्तमान समय में हमारे देश में डिजिटलाइजेशन भी काफी ज्यादा हो रही है अर्थात केंद्र सरकार के द्वारा डिजिटलाइजेशन पर बल दिया जा रहा है और उसका अनुसरण लगभग सभी राज्य सरकारें भी कर रही है। राज्य सरकारों के द्वारा लोगों को डिजिटल माध्यमों और पात्र इंटरनेट आदि का उपयोग करते हुए कई प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिससे उन्हें सरकारी कार्यालयों में आने की जरूरत नहीं पड़ती और काम भी बेहतरीन तरीके से हो जाता है। ऐसी ही एक सुविधा eGovernance की सुविधा भी है जो कई अन्य राज्यों के लिए पंजाब की राज्य सरकार के द्वारा भी दी जा रही है। अगर आप चाहे तो Punjab Police के eGovernance Portal पॉर जाकर बेहद ही आसानी से Online FIR Check और Download कर सकते है, पर कैसे? हमने आपको इस लेख में बताया है।