तलाक के बाद पत्नी के अधिकार क्या हैं? तलाक के बाद बच्चे को संपत्ति के अधिकार

आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि “तलाक के बाद में पत्नी के अधिकार” क्या होते हैं। इसके विषय में जानकारी विस्तार पूर्वक आपको इस पोस्ट के माध्यम से जाने को मिलेगी तो आइए जानते हैं…

विवाह संबंध एक पुरुष और महिला के बीच का शाश्वत बंधन माना गया है। दोनों अगर अपने शादीशुदा वैवाहिक जीवन से खुश नहीं है तो दोनों अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर सकते हैं। शादी के बाद तलाक होने के बाद में आदमी औरत के अलग होने पर और भी बहुत सी चीजें हैं, जो अलग हो जाती है। उनमें मुख्य रूप से उनकी प्रॉपर्टी को शामिल किया गया है। चल अचल संपत्ति का विभाजन मुख्य रूप से बहुत मुश्किल होता है। अगर प्रॉपर्टी बहुत कीमती है तो पति की संपत्ति पर महिला का अधिकार इस आधार पर किया जाता है। दोनों अलग कैसे हुए हैं अर्थात तलाक उनकी आपसी सहमति से या किसी अन्य कारण से हुआ है। उसके आधार पर ही चीजों का बंटवारा किया जाता है। महिलाओं को तलाक के बाद किन-किन चीजों का अधिकार मिलता है। उसका पूरा विवरण आपको इस पोस्ट में हम देने जा रहे हैं आइए जानते हैं…

तलाक के बाद पत्नी के अधिकार क्या है

तलाक के बाद में पत्नी के क्या क्या अधिकार बताए गए हैं।उनकी जानकारी इस प्रकार से है..

1.तलाक के बाद पत्नी के अधिकार- गुजारा भत्ता

हिंदू मैरिज एक्ट में किए गए संशोधन के अनुसार अगर पति-पत्नी आपसी सहमति से यह एकतरफा सहमति से तलाक लेते हैं तो उसके बाद पत्नी को मिलने वाले अधिकार में पहला गुजारा भत्ता का अधिकार दिया गया है। हिंदू मैरिज एक्ट में बताया गया है कि जब तक तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तो महिला अपने पति से गुजारा भत्ता लेने का अधिकार रखती है।

तलाक के बाद पत्नी के अधिकार

ऐसा नहीं होता है कि अगर तलाक हो गया तो उसके बाद में गुजारा भत्ता नहीं मिलेगा। पूरी तलाक की प्रक्रिया होने के बाद भी पति को गुजारा भत्ता देना ही पड़ता है। पत्नी अपने पति से गुजारा भत्ता लेने के लिए समय सीमा निश्चित करती है। फिर चाहे वह हर महीने के लिए हो या 3 महीने में या फिर साल में हो। उनको अपनी एकमुश्त राशि अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में देनी पड़ती है।

2. संपत्ति में अधिकार

तलाक होने पर अगर कोई भी संपत्ति पत्नी के नाम पर मौजूद है तो वह प्रॉपर्टी पर केवल उस महिला का ही अधिकार नहीं होता है। इसके अलावा गहने, गिफ्ट, ज्वैलरी, नगदी इत्यादि पर भी पत्नी का ही अधिकार तलाक के बाद होता है। अगर आप की प्रॉपर्टी जॉइंट है तो उस ज्वाइंट प्रॉपर्टी में भी पत्नी की हिस्सेदारी बराबर की ही रहती है। महिला को उस प्रॉपर्टी को बेचने का भी अधिकार तलाक के बाद होता है। कोर्ट के मुताबिक पति की संपत्ति पर पत्नी का पूरा अधिकार होता है। फिर चाहे उनका तलाक ही क्यों ना हो गया हो। लेकिन अगर मासिक तनख्वाह की अगर बात की जाए तो तलाक के बाद में पत्नी का 25% अधिकार ही उस सैलरी पर होता है।

3. तलाक के बाद बच्चे को संपत्ति के अधिकार

अगर कोई भी महिला या पुरुष तलाक ले रहे हैं और उनके बच्चे भी हैं। उसी स्थिति में बच्चों की परवरिश के लिए महिला को पूरा पैसा मिलता है। बच्चों की कस्टडी केवल मां के पास ही होती है। अगर पति ने अपनी पत्नी के लिए कोई संपत्ति खरीद रखी है। लेकिन अभी तक उसने उस प्रॉपर्टी को पत्नी के नाम ने किया या फिर उसको गिफ्ट दिया है तो वह प्रॉपर्टी पति के पास ही रहेगी। अगर आपकी पत्नी पहले से ही नौकरी करती है तो तलाक के पहले अपने घर में जो भी पैसा खर्च किया है। तलाक के बाद अपने पति से वह पैसा वापस से नहीं मांग सकती है।

इसके अलावा पति की अगर किसी कारणवश नौकरी चली गई है तो वह गुजारा भत्ता बच्चों की परवरिश के लिए गुजारा भत्ता देने में भी देरी कर सकता है। अगर पति की किसी कारण बस मृत्यु हो गई है तो आपको किसी तरह का भविष्य में कोई गुजारा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें,

बिना तलाक के दूसरी शादी कैसे करे

शादी के कितने दिन बाद तलाक ले सकते है

तलाक के नये नियम 2022

IPC 498A के बाद तलाक कैसे लें

4. तलाक़ के बाद पत्नी के अन्य अधिकार

एक महिला का तलाक होने के बाद में उसको जो अधिकार दिया गया है उनमें से कुछ और भी अधिकार है। जैसे महिला को शादी के समय जो भी गिफ्ट मिलते हैं। उन सभी पर महिला का ही अधिकार होता है। चाहे वह गिफ्ट उसके ससुराल से मिलते हो या फिर उसके मायके की तरफ से ही क्यों ना मिलते हो। इसके अलावा बच्चों के जन्म के समय जो भी सामान, ज्वेलरी, नगदी, गिफ्ट इत्यादि मिलते हैं। उन सब पर भी महिला का अधिकार होता है। स्त्रीधन अधिकार के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाला पैसा, कपड़े, गहने इत्यादि है। इन सब पर भी महिला का ही अधिकार बताया है। कोई भी चीज पति इनमें से नहीं ले सकता है और ना ही इन पर अपना अधिकार जता सकता है, लेकिन अगर पत्नी के माता-पिता उसके पति को किसी भी तरह का कोई उपहार देते हैं तो पत्नी अपने पति के दिए गए गिफ्ट को वापस नहीं ले सकती है।

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि तलाक के बाद पत्नी के अधिकार क्या होते हैं। इसके विषय में पूरी जानकारी आपको दे दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी इंफॉर्मेशन इसलिए इसमें दी है। वह आपके लिए बहुत हेल्पफुल रहने वाली है। अगर आप किसी तरह की जानकारियों से जुड़े रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर कंटिन्यू बने रहिए और आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top