क्या आप अपना नाम बदलना/सुधारना चाहते हैं??

आप Advocate के साथ अपना अपॉइंटमेंट बुक करें ताकि आप अपने पूरे नाम परिवर्तन, उपनाम, माता/पिता के नाम में सुधार, मार्कशीट में उपनाम हटाना, तलाक के बाद उपनाम हटाना, पासपोर्ट, पैन कार्ड, और आधार कार्ड में नाम और उपनाम परिवर्तन के बारे में समझ सकें।

फ़ोन बार बात करने की फीस: 500 रु

अगर आप Name Change Service Expert से कोई काम करवाते हैं या Gazette की फाइल बनवाते है तो ये 500 रु काम कर दिए जायेंगे।

online payments

जब आप अपॉइंटमेंट बुक करेंगे आपकी डिटेल्स हमारे पास आ जाएँगी और आपको 24 घंटे के भीतर कॉल करेंगे, कई बार 2 घंटे के अंदर भी Call आ सकती है।

यदि आपको कॉल बुक करने में कोई समस्या हो रही है तो आप हमें इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं: +91-99142-53193

आपके जरुरी सवालों के जवाब?

Ques 1. Name Change की फाइल बनाने से लेकर Gazette आने तक में कितना समय लगता है?
Ans: 30 से 40 दिन। 

Ques 2: क्या आप India में कही से भी हो आप काम करवाते हैं?
Ans: जी हाँ, बिलकुल, आप India के किसी भी कोने से हो आपका काम करवा दिया जायेगा।

Ques 3: Aadhar Card पहले से ही 2 बार नाम चेंज करवा लिया है और Limit Cross हो गया है तो क्या मेरा काम होगा?
Ans: जी हाँ, Gazette से ये काम भी हो जायेगा, Gazette आने के आप उसे आप Aadhar Card के नजदीकी Regional Branch में जाएँ वहां से Update हो जायेगा।

Ques 4: अगर मैंने आज Appointment बुक कर ली और फिर दुबारा मुझे बात करनी है तो दुबारा Appointment लेना पड़ेगा?
Ans: जी नहीं, अगर आपको दुबारा बात करनी होगी तो आप हमें मैसेज करके बोल सकते हैं हम आपको कॉल करेंगे।

SCAMS से कैसे बचें?

आज कल लोगों के साथ SCAMS और ऑनलाइन ठगी बहुत हो रही है ‘नाम चेंज और Gazette की फाइल’ बनाने को ले कर उनसे सतर्क रहना बहुत जरुरी है।

लोग आपको कम पैसे का लालच देकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाते हैं उसके बाद आपको रिस्पांस नहीं मिलता या फिर आपको बहाने बनाये जाते हैं की ये objection लग गया ये हो गया और आपसे और अधिक पैसे लिए जाते हैं।

ध्यान दें, ये काम सिर्फ किसी Lawyer से या Trusted आदमी से ही करवाएं क्यों की हमारे पास 30% वो लोग आते हैं जो पहले 5000 में काम करवाने के चक्कर में 15000 तक देते हैं लेकिन उनका काम नहीं होता।

ये लोग अलग अलग प्रकार की Ads चला कर लोगों को भरमाते है और SCAM करते हैं।

कई बार आपको ये भी बोलै जायेगा की आपको Sign करने की कोई जरुरत नहीं, Documents नहीं है तो भी काम हो जायेगा ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरुरत है नहीं तो आप बहुत बड़ी कानूनी समस्या में फंस सकते हैं।

Gazette File बनाने की निम्न लिखीं सेवाएं हैं:

  1. पूरा नाम चेंज की फाइल
  2. बचे का नाम चेंज फाइल
  3. सरनेम जोड़ने और हटाने की फाइल
  4. Public Notice की फाइल
  5. धर्म परिवर्तन सूचना फाइल

File Making सेवाएं की फीस :

  • नाम परिवर्तन या ऊपर दिए सेवाओं की किसी भी फाइल को बनवाने के जरुरी सभी दस्तावेजों को तैयार करके देते हैं और पूर्ण रूप से सहायता प्रदान करने की फीस : 3500 रु सिर्फ
  • अखबार में Ad देने की फीस: 1500 रु (ये कुछ Cities जैसे Delhi में 1000 में भी हो जाता है, ये आपके मैटर पर देपेंद करता है क्यों की Ad के पैसे Word के हिसाब से लगते हैं और कुछ शहरों में कम तो कुछ में ज्यादा लगते हैं। )
  • सरकारी फीस (Paid to Govt. of India): 1100 रु

(We provide our services in Whole India)

आपका Matter सुनने के बाद, आपके मामले का अध्ययन करेंगे और आपको मार्गदर्शन करेंगे। यदि आप गज़ेट अधिसूचना के लिए पात्र होते हैं तो आप गज़ेट फ़ाइल तैयारी करने के लिए इक्छुक होते हैं और उसमें हम आपके लिए जो कुल रूपये चार्ज कर रहे हैं उसमें से परामर्श के लिए दिए गए 500 रुपये को कम कर देंगे। उदाहरण के लिए, हमारा नाम परिवर्तन गज़ेट फ़ाइल तैयारी शुल्क 3,500 रुपये है लेकिन आपने पहले से ही 500 रुपये परामर्श के लिए दिए हों तो हम आपसे केवल 3,000 रुपये ही लेंगे।

जरुरी दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स):

  1. 2 ID प्रूफ
  2. पासपोर्ट साइज फोटोज
  3. 2 गवाह

प्रक्रिया (Steps:

  1. नाम चेंज एफिडेविट और अटेस्टेशन
  2. अख़बार में Ad
  3. CD मैटर बनेगा
  4. CD मैटर का सर्टिफिकेट
  5. नाम चेंज एप्लीकेशन
  6. गवाहों के प्रोफोर्मा
  7. सरकारी फीस कटेगी
  8. फाइल Delhi Gazette ऑफिस जमा होगी
  9. Gazette नोटिफिकेशन आ जायेगा

जो हम आपसे अपनी Services का शुल्क लेते हैं वो सबसे कम और बेस्ट Possible है, क्यों की अगर कोई आपके इससे कम का लालच दे रहा तो समझ जाईये की हो सकता है ये SCAM हो। हमारा उद्देश्य सिर्फ जिनको सच में जरुरत है या समस्या आ रही उनकी मदद करना है।

Scroll to Top