LLB Karne Ke Baad Jobs – इन 7 जॉब्स में करियर बनाये

एलएलबी हमारे देश में सबसे अधिक किये जाने प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक हैं जिसे कानून में रूचि रखने वाले छात्रों के द्वारा पर्स्यु किया जाता हैं। LLB वाकई में एक प्रोफेशनल कोर्स हैं जो छात्रों को संविधान और कानून की समझ देता हैं और साथ ही कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का विकल्प भी प्रदान करता हैं। काफी सारे जो छात्र को LLB करना चाह रहे है या फिर जो LLB कर रहे हैं कन्फ्यूजन में रहते हैं कि आखिर LLB Karne Ke Baad Jobs क्या हैं? अगर आप भी उन्ही छात्रों में से एक हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको एलएलबी करने के बाद कि जाने वाली 7 जॉब्स के बारे में बताएंगे।

 

LLB Course क्या होता हैं?

 

सबसे पहले अगर आप नहीं जानते की एलएलबी (LLB) कोर्स क्या होता हैं तो जानकारी के लिए बता दे की एलएलबी की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ लॉज़ होती हैं। यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री होती हैं जिसमे कानून नियमो और विनियमों अर्थात रूल्स और रेगुलेशंस के बारे में पढ़ाया जाता हैं जिसके अंतगर्त किसी देश को संचालित किया जाता हैं। भारत में एलएलबी 5 या फिर 3 साल की होती हैं। सामान्य भाषा में एलएलबी कानून की पढाई करने के लिए एक अंडरग्रेजुएट डिग्री हैं जिसके द्वारा छात्र कानून के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

 

LLB Karne Ke Baad Jobs -7 जॉब्स

llb karne ke baad jobs

अगर आप एलएलबी करने की सोच रहे हैं तो या फिर एलएलबी कर रहे है और आपको इस बारे में कन्फ्यूजन हैं की एलएलबी करने के बाद क्या क्या जॉब्स की जा सकती हैं या फिर LLB Karne Ke Baad Jobs क्या हैं तो जानकारी के लिए बता दे की एलएलबी करने के बाद कई तरह को जॉब्स की जा सकती हैं, जिनमे से मुख्य 7 जॉब्स कुछ प्रकार हैं:

 

1. वकालत (Litigation Lawyer)

 

एलएलबी करने के बाद छात्र सबसे अधिक जिस क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते हैं वह हैं वकालत जिसमे कई छात्र जाते भी हैं। वकालत का मतलब लॉयर बनने से है। काफी सारी छात्र एलएलबी करने के बाद अपनी रूचि के अनुसार अदालत में वकील बनने की प्रैक्टिस करते हैं। इसके लिए वह भारत में किसी स्टेट बार काउंसिल में अपना नामांकित करवाकर वकालत के क्षेत्र में कार्य करने लग जाते हैं।

 

स्टेट बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को अखिल भारतीय बार परीक्षा में शामिल होकर पास होना होता है और उसके बाद वह देश की किसी अदालत में वकालत की प्रेक्टिस करके वकालत का अनुभव लेकर एक वकील के तौर पर कार्य करना शुरू करते हैं। वकील बनने के बाद कई तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं जिनमे लोगो के लिए अधिकवक्ता के तौर पर केस लड़ने के अलावा एडवाइजर आदि बनकर काम करना भी शामिल हैं।

 

2. न्यायधीश (Judge)

 

हर व्यक्ति का अपना एक सपना होता है जो वह अपनी रूचि के अनुसार चुनता है और ऐसा ही एक सपना न्यायधीश बनना भी है जो देश के लाखों युवाओं का सपना होता हैं। न्यायधीश की नौकरी प्राप्त करना और न्यायाधीश के तौर पर कार्य करना देश की सबसे सम्माननीय नौकरियों में से एक है जिसमे पे स्केल पर उच्च स्तरीय होता हैं। न्यायधीश बनने का सपना लाखो में से कुछ का पूरा होता हैं जिसकी वजह से यह वाकई में एक उच्चस्तरीय नौकरी हैं।

 

न्यायाधीश बनने के लिए उम्मीदवारों को न्यायपालिका परीक्षा पास करनी होती है और साथ ही उच्च न्यायालय में एक वकील के तौर पर 7 से 10 साल तक कार्य करना होता हैं। न्यायाधीश बनने के लिए न्यूनतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए और आवेदक विभिन्न न्यायपालिका परीक्षा में तभी भाग ले पाता है जब वह जिस राज्य के द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है उसका मूल निवासी हो या फिर परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित करवाई जा रही हो।

 

3. क़ानूनी सलाहकार (Legal Advisor)

 

एलएलबी करने के बाद कानून के क्षेत्र में करियर बनाकर पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक लीगल एडवाइजर अर्थात कानूनी सलाहकार बनना भी हैं। हर व्यक्ति कानून की समझ नहीं रखता जिसकी वजह से समय आने पर उसको एलएलबी करने वाले आधिकारिक लोगों से सलाह लेनी पड़ती हैं और जिन लोगों से सलाह ली जाती है उन्हें कानूनी सलाहकार कहा जाता है।

 

यह एक बेहतरीन प्रोफेशन होता है क्योंकि लीगल एडवाइजर एक सलाहकार के तौर पर काम करके काफी अच्छा मुनाफा कमाते है। अगर बात की जाए कानूनी सलाहकारों के द्वारा किए जाने वाले कुछ कार्यों की तो उनमें एग्रीमेंट तैयार करना, कॉर्पोरेट कानूनों का पालन करवाना, मैनेजमेंट से जुड़े हुए विवादों में सलाह देना और बातचीत करना आदि शामिल होता है। इसके लिए छात्र के पास काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा जारी सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस होने के साथ उसका एक बेहतरीन वकील होना आवश्यक हैं।

 

4. कम्पनी सचिव (Company Secretary)

 

एलएलबी करने के बाद छात्र कई पदों पर कार्य कर सकते हैं और कई तरह की नौकरी कर सकते हैं और उन्हीं में से एक पद या फिर कहा जाए तो नौकरी कंपनी सचिव बनना भी हैं। कंपनी सचिव या फिर कंपनी सेक्रेटरी को कानून के बारे में अच्छी नॉलेज होना जरूरी होता है क्योंकि कंपनी चलाने के लिए कानून के अहम पहलुओं की समझ होनी चाहिए यही कारण है कि कंपनियों के द्वारा एलएलबी जैसी 9 डिग्री वाले छात्रों को इस पद के लिए चुना जाता है।

 

ऐसे में अगर कोई छात्र एलएलबी कर रहा है या फिर करने की सोच रहा है तो उसके लिए कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का एक बेहतरीन मौका कंपनी सचिव बनना ही होगा। क्योंकि कंपनी सेक्रेटरी अर्थात कंपनी सचिव कंपनी को चलाने में काफी मदद करता है तो ऐसे में कंपनी सचिव के पद पर नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों को अच्छे पे स्केल के साथ बेहतरीन तनख्वाह भी दी जाती है।

 

5. कॉर्पोरेट लॉयर (Corporate Field)

 

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि अगर बॉयफ्रेंड के क्षेत्र में एक अच्छी कंपनी में एक अच्छी नौकरी लग जाए तो कई अन्य नौकरियों के मुकाबले काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है जिनमें सरकारी नौकरी आदि शामिल है। ऐसे में काफी सारे लोग करने एलएलबी करने के बाद कॉर्पोरेट लॉयर बनना भी पसंद करते हैं। लेकिन इसके अलावा काफी सारे लोग एलएलबी करने के बाद एमबीए करके अन्य उच्च स्तरीय कॉरपोरेट नौकरी प्राप्त करते हैं।

 

ऐसे में अगर आप एलएलबी कर रहे हो तो आप अपनी एलएलबी पूरी करने के बाद एमबीए कर सकते हो जिसके बाद आपको एक उच्चस्तरीय कॉरपोरेट जॉब मिल सकती है और साथ ही आप एक कॉल ग्रेट लॉयर के तौर पर भी काम कर सकते हो। कॉरपोरेट लॉयर बनके आप ना केवल अच्छी नौकरी कर सकते हो बल्कि एक फ्रीलांस कॉरपोरेट लॉयर के तौर पर काम करके भी अच्छा पैसा बना सकते हो।

मुकदमा कैसे करे – कोर्ट में मुकदमा कैसे करें?

रासुका कानून क्या है -रासुका में जमानत कैसे मिलती है

Mobile Chori Application in Hindi – शिकायत कैसे दर्ज करे?

मूट कोर्ट क्या होता है -Moot court in hindi

6. कॉरपोरेट नौकरी (Corporate Industries)

 

हर समझदार देखती है बात भली भांति जानता है कि प्राइवेट इंडस्ट्री में अगर एक उच्चस्तरीय अच्छी नौकरी प्राप्त कर दी जाए तो सरकारी नौकरी के मुकाबले अधिक पैसा मिलता है जिससे कि व्यक्ति एक ज्यादा बेहतर और अच्छी लाइफ मेंटेन कर सकता है। यही कारण है कि आज के समय में लोग कॉर्पोरेट नौकरियों की तरफ भी काफी ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में अगर आपने एलएलबी की है तो कॉरपोरेट सेक्टर या फिर कहा जाए तो प्राइवेट में आपके लिए भी नौकरियों के काफी अवसर मौजूद हैं।

 

बैंको से लेकर वित्तीय सेवा विभाग, वित्त और लेखा विभाग, मानव संसाधन विभाग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट (SCM), पर्यटन उद्योग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग और ई-कॉमर्स उद्योग जैसे कई कॉरपोरेट्स एक्टर मौजूद है जहां सैकड़ों हजारों कंपनियां हैं जो एलएलबी करने वाले छात्रों को एक आकर्षक पैकेज देने के लिए तैयार है तो ऐसे में अगर आप कॉर्पोरेट के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हो तो आपके पास कई सुनहरे अवसर मौजूद हैं।

 

7. सरकारी नौकरी (Govt Jobs)

 

हमारा देश वर्तमान में दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सरकारी नौकरी को प्राइवेट नौकरी या फिर कई मामलों में तो व्यवसाय से भी अधिक प्राथमिकता दी जाती है जिसका मुख्य कारण यह है कि सरकारी नौकरी में थोड़ी अधिक जॉब सिक्योरिटी भी रहती है और पे स्केल भी कई प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले अच्छा रहता है। ऐसे में अगर आप एलएलबी के छात्र हो तो सरकारी नौकरियों में भी आपके लिए कई अवसर मौजूद है।

 

दरअसल एलएलबी एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको कानून और संविधान आदि की गहराई के साथ पढ़ाई करवाई जाती है जिसकी वजह से आप काफी सारी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं के लिए योग्य हो जाते हैं तो ऐसे में आप एलएलबी का कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करके उसे भी प्राप्त कर सकते हैं। जुडिशल क्लर्कशिप, लॉ क्लर्क, जज का सहायक जैसे पदों के लिए एलएलबी करने वाले छात्र योग्य होते हैं।

 

निष्कर्ष!

 

वर्तमान समय में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि हर छात्र अपने करियर को लेकर और अपने भविष्य को लेकर छात्र अक्सर चिंताओं में रहते हैं और यही कारण है कि वह जानना चाहते हैं कि आखिर उनका कोर्स खत्म होने के बाद या फिर उनकी पढ़ाई पूरे होने के बाद वह किन क्षेत्रों में घर बना सकते हैं। भारत में एलएलबी के लाखों छात्र मौजूद हैं तो ऐसे में एलएलबी से जुड़े हुए कई सवाल गूगल पर रोजाना सर्च की जाते हैं।

 

एलएलबी से जुड़े हुए सर्च किए जाने वाले सवालों में से एक महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि एलएलबी करने के बाद करियर ऑप्शन क्या है अर्थात LLB Karne Ke Baad Jobs क्या हैं? लोगों के इन्हीं सवालों को देखते हुए हमने यह लेख तैयार किया जिसमें हमने ‘ एलएलबी करने के बाद क्या जॉब की जा सकती है क्या विषय को खबर करते हुए उन करियर ऑप्शंस के बारे में बताया जिन्हें एलएलबी के छात्र अपना सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *