advocate suresh consultation image

चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले- पूरी जानकारी

आज की इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं कि “चरित्रहीन पत्नी से तलाक” कैसे लिया जाता है। इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से आपको इस पोस्ट के द्वारा पढ़ने को मिलेगी तो आप अंत तक बने रहिए और हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें..

शादी एक बहुत ही प्यारा सा बंधन होता है। शादी के बाद पति-पत्नी दोनों में एक दूसरे में विश्वास होना बहुत जरूरी होता है। अगर पति-पत्नी को एक-दूसरे पर विश्वास नहीं हो। तो ऐसा शादी का बंधन बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। और ना ही शादी का बंधन चलता है। कोई भी लड़का लड़की शादी के बंधन में जुड़ने से पहले एक दूसरे के बारे में अच्छे तरीके से जानने समझने की कोशिश करते हैं। ताकि आगे चल कर शादी के बाद किसी तरह की कोई समस्या उन दोनों के बीच में ना आए।

लेकिन बहुत से लोग आज भी ऐसे मौजूद है। जिनको कुछ ऐसी पत्नी मिल जाती हैं। जोकि चरित्र से गिरी होती है अर्थात चरित्रहीन होती है। ऐसी महिला शादी के बाद भी और भी दूसरे पुरुषों के साथ में शारीरिक संबंध बनाती है। ऐसे में पुरुष का जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है तो आखिरी में पुरुष का यही फैसला होता है कि वह उस चरित्रहीन पत्नी से तलाक ले ले चरित्रहीन पत्नी से तलाक लेने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं, आइए जानते हैं।

चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले?

तलाक लेने की बहुत सी वजह पति पत्नी के बीच हो सकती है लेकिन जब बात कैरेक्टर पर आ जाए तो कोर्ट में इस बात को साबित कर पाना बहुत मुश्किल होता है। सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे कि आपको अपनी पत्नी पर शक है आपको लग रहा है कि उसका कहीं बाहर किसी से अफेयर है तो उसके लिए सबसे पहले अगर आपको शक है तो आप अपना शक चेक कर सकते हैं। आपकी पत्नी चरित्रहीन है तो वह अपना फोन छुपाने की कोशिश करेगी। वह आपका फोन भी बार-बार चेक करने की कोशिश करेगी।

अगर आप चरित्रहीन पत्नी से तलाक लेना चाहते है, लेकिन उससे पहले आप हमारे Advocate से फ़ोन पर बात करके परामर्श कर सकते हैं, India में आप चाहे कहीं से भी हो, परामर्श शुल्क 500 रु, WhatsApp 9877-24211

यह देखेगी कि आपका तो कहीं बाहर किसी के साथ में अफेयर नहीं है। ऐसे में पत्नी बाहर जाने के फोन पर बात करने की आपसे दूरी बनाने के बहुत से ऐसे कारण हैं। जो इस बात का संकेत देते हैं कि उनका कहीं बाहर किसी से अफेयर है।

चरित्रहीन पत्नी से तलाक

 यह सभी चीजें आपको खुद से दिखने लग जाएंगी। इसके अलावा आपकी पत्नी का घर में भी सभी के प्रति व्यवहार गलत होने लग जाएगा। अगर आप उनके फोन को चेक करने के लिए कहते हैं या किसी तरह का सवाल उनसे फोन के प्रति करते हैं, तो वह शायद अलर्ट भी हो सकती है। और नया फोन भी ले सकती है। अगर वह वर्किंग महिला है तो उस स्थिति में तो आपको अपनी पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। 

इस तरह के केस होने पर अक्सर देखा गया है कि जो आदमी है वह पैनिक हो जाते हैं लेकिन आपके लिए ऐसा करना सही नहीं रहेगा। इस तरह की स्थिति के लिए आपके सामने केवल दो ही ऑप्शन नजर आएंगे। पहला आप अपनी पत्नी को सही तरीके से समझा कर अपना घर अच्छे से बसा सकते हैं अर्थात अपनी शादीशुदा जिंदगी को एक और मौका दे सकते हैं या फिर दूसरे मौके के अंतर्गत आप अपनी पत्नी से तलाक भी ले सकते हैं।

अभी इन दोनों ही तरीकों को साबित करने के लिए आपको कुछ सबूत की आवश्यकता जरूरत पड़ेगी अब सवाल यह आता है कि आखिर सबूत कहां से लाएं और कैसे इकट्ठे करें क्योंकि अगर आप कोर्ट में केस डालना चाहते हैं अर्थात अपनी वाइफ से तलाक लेना चाहते हैं उसके लिए भी आपको सबूत की आवश्यकता पड़ेगी। बिना एविडेंस के अगर आप अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करेंगे या आप चाहेंगे कि आपका घर वापस से बस जाए तो वह उल्टा आपके ऊपर भी एलिगेशन लगा सकती है। 

अब आपको अपनी वाइफ के खिलाफ उसके चरित्रहीन होने के एविडेंस जुटाने होंगे। अगर आप चाहेंगे कि वापस से अपनी शादीशुदा जिंदगी को सही कर ले या फिर अपनी पत्नी के साथ ही जीवन गुजारना चाहे तो उसके लिए जो सबूत आपने इकठ्ठे किए हैं उनको आप उसके फैमिली मेंबर को दिखाना होगा। ताकि वह शर्मिंदगी महसूस करें और वापस से आपके साथ में सही तरीके से रहने लग जाए।

लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं आप सिर्फ अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं तो आपको इन सबूतों को आधार बनाकर कोर्ट में तलाक के लिए फाइल करना होगा। क्योंकि इन सबूतों को वहा दिखाने की जरूरत पड़ेगी। आपकी पत्नी हो सकता है। आपसे तलाक ना ले लेकिन आप इन सबूतों के आधार पर उसे तलाक ले सकते हैं इसके अलावा आप मेंटेनेंस में भी बच जाएंगे किसी तरह का आपको उसको मेंटेनेंस नहीं देना होगा।

इस तरह से आप तलाक के लिए अपनी पत्नी के कैरेक्टर लेस  होने के सुबूत को जुटाकर कोर्ट में दिखा कर आराम से चरित्रहीन पत्नी से तलाक ले सकते हैं।

चरित्रहीन पत्नी से तलाक के लिए सुबूत कैसे जुटाए

चरित्रहीन पत्नी से अगर आप तलाक लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबूत जुटाने का सबसे अच्छा तरीका उसका मोबाइल फोन होता है। आज के समय में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर आपको मिल जाएंगे। जिनसे आप हर तरह की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हो। उस मोबाइल में आपको वह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है। आपकी पत्नी जब भी अपने लवर से बात करेगी उसकी सभी जानकारी आपको अपने फोन में मिल जाएगी। इन सॉफ्टवेयर को स्पाई सॉफ्टवेयर कहा जाता है। जैसी आपको अपनी पत्नी के मोबाइल में इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करेंगे तो आपके फोन में आपकी पत्नी के मोबाइल का पूरा एक्सेस मिल जाएगा।

 इससे आपके फोन में आपकी पत्नी के व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर या किसी से भी पर्सनल चैटिंग करती है। उन सभी की जानकारी मिल जाएगी। यहां तक कि आप अपनी पत्नी की कॉल डिटेल कॉल रिकॉर्डिंग सब चेक कर सकते हैं। आप कैमरा ऑन करके अपनी पत्नी की हर एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं।

 अगर आप किसी डिटेक्टिव एजेंसी को हायर करके उसकी मदद से अपनी पत्नी की चरित्र हीनता के सबूत इकट्ठे करेंगे तो उसमें आपके बहुत पैसे लग जाएंगे। अगर इस तरह के सॉफ्टवेयर को आप अपनी पत्नी के फोन में डाउनलोड कर लेंगे तो इसका चार्ज भी बहुत कम लगता है और आसानी से आपको सभी सबूत घर बैठे मिल जाएंगे। जब आप इस सॉफ्टवेयर को अपनी पत्नी के फोन में डालोगे तो इस सॉफ्टवेयर को डाल कर आप हाइड कर सकते हैं। ताकि आपकी पत्नी को आपके ऊपर कोई शक भी नहीं होगा और आसानी से आपके पास सारे सबूत इकट्ठे हो जाएंगे।

लेकिन अगर आपको लगता है कि जब पत्नी अपने कैरेक्टर से गिर जाती है तो वह किसी को भी अपना फोन नहीं देती चाहे आप कितने भी कारण उसको बता दो लेकिन वह आपको फोन नहीं देगी। उस स्थिति में आप किसी हैकर की मदद से अपनी पत्नी का लॉक खोल कर इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके हाइड करके सुबूत को इकट्ठा कर सकते हैं।

अभी यहां सवाल आता है कि अगर आपकी पत्नी आपको फोन ना दें या फिर आपकी पत्नी मायके चली जाए तो उसे स्थिति में आपका फोन भी काम नहीं आएगा, तो आप पुलिस कंप्लेंट कर सकते हैं। पुलिस कंप्लेंट में आप पुलिस को बता सकते हैं कि आपकी पत्नी आप से बदतमीजी करती है। आपके घर वालों के साथ में गलत व्यवहार करती है और आपकी पत्नी के मायके वाले भी आपको उल्टा सीधा बोलते हैं तो हो सकता है कि पुलिस आपकी बात पर ध्यान देकर वह उचित कार्रवाई करें। क्योंकि इस तरह की कंप्लेंट फाइल करने से पुलिस को पावर मिल जाती है और वह ऐसा कर सकते हैं। लेकिन अगर पुलिस भी आपको ऐसा करने से मना कर दे। तब आप चरित्रहीन पत्नी से किस तरह से छुटकारा पाएंगे

इसके लिए आपको कोर्ट में एक एप्लीकेशन सेक्शन 156(3) CrPC अंतर्गत दर्ज करवा सकते हैं। यहां कोर्ट में जज के द्वाराआपके केस को 200 CrPC मैं कन्वर्ट कर दिया जाएगा। वह आपसे एविडेंस की मांग करेंगे। इस तरह से आप के पास पावर मिल जाएगी और आप आसानी से अपनी पत्नी के खिलाफ एविडेंस को इकट्ठा कर पाओगे। यह सभी एविडेंस आप अपनी पत्नी के साथ में रहते हुए भी इकट्ठे कर सकते हो।

लेकिन इन सब स्थिति मैं बहुत लंबा समय लग जाता है और इन सब के बीच में हो सकता है आपकी वाइफ भी आपके ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का केस कर दे या किसी अन्य तरह का केस कर सकती है तो इन सब से बचने के लिए अब सरकार ने आईपीसी सेक्शन 497 को भी खत्म कर दिया है क्योंकि उसके अंतर्गत एडल्ट्री को समाप्त कर दिया गया है अब केवल तलाक को ही मंजूरी दी गई है। अब यहां आप अपनी पत्नी से अगर तलाक लेना चाहते हैं तो सिविल सूट डैमेजेस एंड इंक्लूडिंग alienation ऑफ इफेक्ट का केस कर सकते हैं। इस केस में आप अपनी वाइफ और उसके लवर के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं क्योंकि आप सभी जानते हैं कि शादी पति पत्नी के रिलेशनशिप के लिए की जाती है। यहां बच्चे सेकंड ऑप्शन पर होते हैं। जब पति पत्नी के बीच किसी तरह का कोई रिलेशनशिप ही नहीं है और पत्नी का कैरेक्टर शादी से पहले से ही खराब है तो उस स्थिति में आप आपकी पत्नी और उसके लवर के खिलाफ डैमेज कंपनसेशन का केस कर सकते हैं। 

अगर आपके और आपके पत्नी के बीच में शादी के बाद में किसी तरह का कोई रिलेशनशिप नहीं है तो आप तो केस में बता सकते हैं कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत परेशान है। और यह केस सिविल सूट का आपका बहुत मजबूत बन जाएगा। क्योंकि जवाब केस इन दोनों के खिलाफ करते हैं तो कोर्ट के द्वारा एक नोटिस उनके दोनों के पास जाएगा और जब दोनों के पास वह नोटिस जाएगा तो उनको एक वकील हायर करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े,

IPC 498A के बाद तलाक कैसे लें

पत्नी को तलाक देने के उपाय

झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय- धारा 376 में जमानत कैसे होती है

धारा 363,366 में जमानत कैसे मिलती है- धारा 363 366 क्या है?

बिना तलाक के दूसरी शादी कैसे करे

अगर वह उस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो इसमें वह दोनों खुद गलत हो सकते हैं। अगर आपको अपनी पत्नी से तलाक चाहिए तो आप कोर्ट में इस सिविल सूट की जो कॉपी है, वह दिखा सकते हैं और उसमें आप बता सकते हैं कि आपकी वाइफ और आपकी वाइफ का लवर दोनों मिलकर आपको बहुत परेशान कर रहे हैं। और इन दोनों के खिलाफ केस भी पहले से ही मैं दर्ज करवा चुका हूं। ऐसा आप कोर्ट में बता सकते हैं। सिविल सूट केस के अंतर्गत जो जजमेंट और डिग्री पास होती है। वह एविडेंस के ऊपर दी जाती है।

 अब कोर्ट आपसे जब एविडेंस मांगेगा तो आपके पास एविडेंस पहले से ही मौजूद है तो इस एविडेंस के आधार पर आपको किसी तरह का कोई पत्नी को मेंटेनेंस भी नहीं देना पड़ेगा और आसानी से आपको तलाक मिल जाएगा। यहां आपको पत्नी को किसी तरह का कोई कंपनसेशन भी नहीं देना पड़ेगा और आपकी पत्नी भी इससे डर जाएगी क्योंकि आपने केस सिविल सूट के अंतर्गत लगाया है। इसके अंतर्गत तो आपकी पत्नी को आप को कंपनसेशन के रूप में पैसा देना पड सकता है। अगर आपकी वाइफ फिर भी नहीं मानती है और उसने जो डॉमेस्टिक वायलेंस का केस आप पर दर्ज कर रखा है तो उसी स्थिति में आप अपने सिविल सूट की कॉपी दिखा कर बता सकते हैं और सभी सबूत की कॉपी वहां पर दिखा सकते हैं और बता सकते हैं कि जो सेक्शन 125(4) CrPC के अंतर्गत पत्नी मेंटेनेंस लेने का अधिकार नहीं रखती है क्योंकि सेक्शन 125(4) के अंतर्गत अगर पत्नी एडल्ट्री में है और कैरेक्टर लेस है तो वह मेंटेनेंस देने का अधिकार नहीं रखती है। सेक्शन 125(4) CrPC के अंतर्गत तीन बातें प्रमुख है

  1. पहली पति पत्नी दोनों एक साथ नहीं रह रहे हो 
  2. दूसरी पत्नी अपनी मर्जी से अलग रह रही हो
  3. तीसरी या फिर पत्नी एडल्ट्री में शामिल है तो इन तीनों ही कंडीशन में पत्नी को मेंटेनेंस नहीं मिल सकता है। यहां इन तीनों कारणों से आप आसानी से पत्नी से तलाक ले सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे लें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी इंफॉर्मेशन इस पोस्ट में बताई है, वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह के सवाल के विषय में जानना है। यह किसी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top