advocate suresh consultation image

किन अपराधों में नही मिलती है नौकरी

आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा “किन अपराधों में नहीं मिलती है नौकरी” इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आप सबके साथ साझा करने वाले हैं। आज के समय में बहुत से लोग हैं जो किसी ना किसी केस में लगे हुए हैं अर्थात केस से पीड़ित है तो इन सब अपराध में ऐसे कौन से अपराध है जिसकी वजह से आपकी नौकरी पर असर पड़ सकता है। उसका विस्तार पूर्वक वर्णन हम इस लेख के द्वारा करने जा रहे हैं…

धारा 323,504 506 लगने के बाद क्या नौकरी लगने में कोई बाधा होता है?

किन अपराध में नहीं मिलती है नौकरी – आज के समय में कोर्ट में केस होना या फिर किसी पर भी एफ आई आर दर्ज होना बहुत नॉर्मल से बात हो गई है। आप सभी जानते हैं कोई ना कोई व्यक्ति यहां मुकदमे से पीड़ित मिलेगा। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की सरकारी नौकरी है तो उसके साथ अगर किसी तरह का केस लग जाए तो उसके नौकरी पर क्या असर पड़ सकता है।

 बहुत लोग ऐसे हैं जो इस बात से डर जाते हैं कि उनको नौकरी केस की वजह से नहीं मिल पाएगी या फिर जो नौकरी वह वर्तमान समय में कर रहे हैं। वह नौकरी उनसे छीन ली जाएगी। आज की इस पोस्ट में हमारा यह विषय रहने वाला है कि क्रिमिनल केस में सरकारी नौकरी पर क्या असर पढ़ सकता है।

केस में सजा होने के बाद में या फिर जुर्माना लगने के बाद में आपकी नौकरी पर क्या असर पड़ेगा या फिर अन्य कोई और भी केस है, जैसे सिविल केस फाइल केस या फिर यातायात पुलिस के द्वारा चालान लग जाता है। उसका केस इन सब के से आपकी नौकरी पर क्या असर होता है। इसके बारे में आपको इस लेख के माध्यम से हम सही जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं कि किन अपराध में नहीं मिलती है नौकरी उसकी पूरी जानकारी…

कौन से अपराध में सरकारी नौकरी नहीं मिलती

सरकार के द्वारा तो इस तरह की गाइडलाइन अभी जारी सुचारू रूप से नहीं की गई है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसके बारे में थोड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि आपके ऊपर अगर किसी तरह का कोई क्रिमिनल केस दर्ज है तो इस बात की जानकारी आपको पहले सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने से पहले देनी होगी। छोटे-मोटे केस के अंतर्गत पड़ोसी से झगड़ा या अन्य कोई छोटा सा केस हो। वह आप की सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं खड़ा कर सकता है।

 किसी बड़े अपराधिक केस में जो नैतिक मर्यादाओं से जुड़े हुए हैं जैसे हत्या, चोरी, पराजय, अपराध, बलात्कार, किसी भी महिला की अपमानजनक टिप्पणी, शादी के लिए किसी को मजबूर करना, वेश्यावृत्ति, जबरन वसूली, डकैती, बाल उत्पीड़न आदि अपराध में आप किसी भी तरह की नौकरी पाने के हकदार नहीं हो।

कौन से अपराध में सरकारी नौकरी नहीं मिलती

अगर आप नौकरी करने से पहले अपने क्रिमिनल रिकॉर्ड को छिपाते हैं और बाद में इस बात की जानकारी आपके कंपनी में या सरकारी नौकरी के दौरान सरकार को पता होता है। तब सरकार का यह अधिकार है कि वह आपको उस नौकरी से निकाल सकती है और जो आपको वर्तमान समय तक सैलरी मिलती है उसको भी वह वापस ले सकती है।

किसी भी तरह के क्रिमिनल केस का असर नौकरी पर कैसे पड़ेगा

अगर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस आपके ऊपर लग गया है और आपकी सरकारी नौकरी है तो उसको आप 4 तरह से अलग-अलग समझ सकते हैं…

धारा 323,504 506 लगने के बाद क्या नौकरी लगने में कोई बाधा होता है

  1. गिरफ्तार होने पर – आपकी सरकारी नौकरी है और आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई अपराधिक मुकदमा या फिर F.I.R दर्ज है चाहे वह केस मारपीट का मर्डर का या अन्य किसी भी एक्ट के अंतर्गत आप पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हो जाते हो। इसके अलावा 24 घंटे से ज्यादा पुलिस स्टेशन में या फिर जेल में आपको रखा गया है तो आपके डिपार्टमेंट को इस बात की जानकारी होने पर आपको वहां से सस्पेंड किया जा सकता है। इसमें आपकी नौकरी नहीं जाएगी। लेकिन बाद में आप अपने डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए अपील कर सकते हैं लेकिन उस केस में आपको सजा मिल गई है और आपने नौकरी ज्वाइन करने की अपील रखी है तो आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी।
  2. केस किए जाने पर – आपके ऊपर किसी तरह का क्रिमिनल केस है उस केस के अंतर्गत आप अरेस्ट भी नहीं हुए हैं या फिर अरेस्ट होने के बाद में आप जमानत पर बाहर आ गए हैं तो डिपार्टमेंट आपको इसके आधार पर सस्पेंड नहीं कर सकता है। लेकिन इस बात की जानकारी होने पर वह केस की फाइल मंगवा सकते हैं। और जजमेंट आने तक वह इंतजार करेंगे। जजमेंट आपकी पक्ष में आ गया तो आपकी नौकरी नहीं जाएगी। अगर आप उस अपराध में दोषी पाए जाते हैं और आप को सजा हो जाती है तो आपकी नौकरी चली जाएगी।
  3. क्रिमिनल केस में जेल जाने पर- सरकारी नौकरी में 24 घंटे से ज्यादा कारावास में आप गुजार चुके हैं। आप जमानत के लिए अपील लेना चाहते हैं। जेल नहीं जाना चाहते है तो 1 दिन से ज्यादा सजा होने की वजह से आपको नौकरी से सस्पेंड कर दिया जा सकता है और अगर आप उन परिस्थिति में भी अपीलीय न्यायालय के अंदर अपील नहीं करते हैं तो आपको परमानेंट नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
  4. क्रिमिनल केस मैं जुर्माना लगाए जाने पर – सरकारी नौकरी के दौरान किसी भी क्रिमिनल केस में आप पाए जाते हैं और उसमें ₹100 से ज्यादा का अर्थदंड आप पर लगा दिया जाता है तो आप सरकारी नौकरी से सस्पेंड हो सकते हैं इस बात की जानकारी अपीलीय न्यायालय में नहीं करते हैं तो उन परिस्थिति में आपको नौकरी से परमानेंट निकाल दिया जाएगा। ( अगर आपको किसी भी अपराधिक मुकदमे के तहत फाइन लगा दिया गया है तो इसका असर आपके नौकरी पर पड़ सकता है। लेकिन इसके अलावा भी बिजली चोरी, पानी चोरी, यातायात पुलिस के द्वारा चालान पर, या अन्य किसी सरकारी या गैर सरकारी डिपार्टमेंट के द्वारा किसी तरह का कोई चार्ज आपके ऊपर लगाया गया है उसी स्थिति में आप की सरकारी नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा

सिविल केस मैं नौकरी पर असर कैसे होगा

अगर आप किसी भी तरह का सिविल केस लड़ रहे हैं इस बात की जानकारी आपके डिपार्टमेंट को या सरकारी नौकरी के फॉर्म में बताने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि क्रिमिनल रिकॉर्ड इसके लिए बहुत मायने रखता है। सरकारी नौकरी के लिए सिविल मुकदमा किसी भी तरह से आपकी नौकरी पर असर नहीं डालेगा। क्योंकि सिविल मुकदमे में सजा नहीं होती है। इन सब परिस्थितियों में अगर किसी भी व्यक्ति पर सिविल केस हुआ है तो उसने घबराने की जरूरत नहीं है। इससे आपकी नौकरी पर कोई असर नहीं है।

ये भी पढ़ें,

Mobile Chori Application in Hindi- शिकायत कैसे दर्ज करे?

धारा 354 में जमानत कैसे मिलती है- धारा 354 से बचने के उपाय

झूठे धारा 376 के आरोप में बचाव के उपाय- धारा 376 में जमानत कैसे होती है

Section 9 Hindu Marriage Act in Hindi | धारा 9 के फायदे और नुकसान

अपराधिक मुकदमे में सरकारी नौकरी कैसे बचाएं

किसी भी तरह का आपराधिक मुकदमा सरकारी नौकरी के दौरान अगर आप पर चल रहा है तो उन परिस्थितियों में अपनी नौकरी को किस तरह से बचाए आइए जानते हैं।

  • लोगों के मन में यह डर बना रहता है कि अपने डिपार्टमेंट को किसी भी आपराधिक गतिविधि के बारे में ना बताया जाए अगर बता देंगे तो शायद नौकरी का सकती है। ऐसे में आप लोग घबराए नहीं और आप किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल है तो अपने डिपार्टमेंट को इस बात की जानकारी दे सकते हैं। अगर आप जेल भी गए हैं तो मेडिकल एप्लीकेशन लगाकर कामयाब हो सकते हैं इससे केवल एक बात का ही डर आपकी नौकरी पर बना रहेगा कि कोई आपके खिलाफ कंप्लेंट ना कर दे। अगर कंप्लेंट कर देता है तो डिपार्टमेंट में इस बात का असर आपके नौकरी पर पड़ सकता है।
  • आप को सजा का डर नहीं है तो केस को जितना मर्जी चाहे लंबा चलने दे सकते हैं।
  • किसी भी केस में आपको जेल की या फिर जमाना लगा दिया जाता है तो उसके लिए आपको अपील न्यायालय में जरूर करनी चाहिए अपील स्वीकार करने के बाद में दर्द के साथ जजमेंट आने का समय 15 से 20 साल तक का लग जाता है ऐसे में आपकी नौकरी बस जाएगी। जब तक जजमेंट आएगा तब तक आप रिटायर हो चुके होंगे।
  • अगर कोर्ट में किसी तरह का जुर्माना आपके ऊपर लगाया गया है तो आपको कोशिश करनी होगी कि मैं जुर्माना ₹100 से ज्यादा का ना हो।
  • किसी भी आपराधिक मुकदमे में समझौता किया जा सकता है उन परिस्थितियों में आपकी नौकरी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “किन अपराधियों में नहीं मिलती है नौकरी, धारा 323,504 506 लगने के बाद क्या नौकरी लगने में कोई बाधा होता है” इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताई है। हमने यहां सरकारी गैर सरकारी दोनों ही नौकरी किन अपराधों में नहीं जा सकती है उनका वर्णन दिया है।

 हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी जानकारी लेख के माध्यम से दी है वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर फिर भी इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top