आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को “मार्कशीट में नाम कैसे बदलें” इसके बारे में पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक देने वाले हैं। अगर आप भी अपना नाम मार्कशीट में बदलना चाहते हैं तो नाम बदलवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में आप को ध्यान से समझना होगा। उसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। ताकि आपको पूरे प्रोसेस के बारे में सही ढंग से समझ आ जाए
मार्कशीट में नाम कैसे बदलें – बहुत बार देखा गया है कि बोर्ड की परीक्षा के फॉर्म भरने पर बहुत ही गलतियां हो जाती हैं। उन सभी गलतियों की वजह से नाम, एड्रेस, जन्म तिथि, यह सब कार्य गलत हो जाते हैं। कई बार यह सब गलतियां बोर्ड ऑफिस में भी हो जाती हैं। इन सब को सुधारने के लिए लोगों को सभी राज्यों में संचालित शिक्षा बोर्ड के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस तरह की सुविधा से सभी लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन अब सरकार ने सब कुछ सुविधाएं ऑनलाइन तरीके से कर दिया है।
यदि आप भी दसवीं बारहवीं की मार्कशीट में अपना नाम बदलना चाहते हैं तो आसानी से अपना नाम मार्कशीट में बदल सकते हैं। गजट नोटिफिकेशन के द्वारा भी आप मार्कशीट में नाम बदल सकते हैं तो आइए जानते हैं दसवीं बारहवीं की मार्कशीट में अपना नाम किस तरह से बदल सकते हैं। उसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं…
अगर आप Gazette की फाइल बनवाना चाहते हैं तो WhatsApp करें 99142-53193
Contents
मार्कशीट में नाम कैसे बदलें- नाम बदलने का कारण
10वीं व 12वीं की मार्कशीट में नाम बदलने का कारण निम्न प्रकार से हो सकता है
- नाम में किसी तरह की गलती होने की वजह से
- माता-पिता दोनों के नाम में गलती होने से
- किसी पंडित या ज्योतिषी के कहने पर
- शादी में नाम परिवर्तन
- तलाक के बाद नाम बदलने के लिए
- खुद का नाम सही ना लगने पर
- बोर्ड के द्वारा किसी नाम स्पेलिंग में गलती होने पर
- स्कूल के द्वारा ही नाम में गलती होने पर
मार्कशीट में नाम बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
मार्कशीट में अपना नाम बदलने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ती है। उसके आधार पर ही आप अपने आप दसवीं बारहवीं की मार्कशीट में नाम बदल पाओगे। आइए जानते हैं कौन कौन से जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाए जाते हैं…
- शिक्षा प्रमाण पत्र – दसवीं बारहवीं की मार्कशीट स्कूल का लिविंग सर्टिफिकेट नामांकन डॉक्यूमेंट
- पहचान प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- शपथ पत्र
- राजपत्र अधिसूचना
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन पत्र – सभी वितरण के साथ में हस्ताक्षर आवेदन पत्र
मार्कशीट में नाम बदलने के लिए आवेदन प्रक्रिया
ATTENTION: CBSE बोर्ड या किसी और बोर्ड में भी आपका नाम तभी चेंज होगा अगर उसमे कोई Correction करवाना होगा, अगर पूरा नाम चेंज करवाना है या फिर Surname लगवाना है तो वो आपको मना करेंगे और इसके लिए आपको Gazette बनवाना होगा।
मार्कशीट में या फिर प्रमाण पत्र में अपना नाम बदल ले या किसी तरह का सुधार करने की प्रक्रिया बड़ी आसान होती है इस प्रक्रिया को आप ऑनलाइन तरीके से बदल सकते हैं जो कि इस प्रकार से होती है;
- सबसे पहले आपको मात पिता का नाम बदलने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट https://cbse.nic.in को ओपन करके उसमें से आवेदन डाउनलोड करना होगा।
- इस आवेदन फॉर्म को और गजट सर्टिफिकेट की कॉपी को आपको साथ भरना होगा फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से भरने के बाद और केंद्र सरकार के राज्य पत्र प्रमाण पत्र को भी साथ में ही लगाना होगा।
- उसके बाद में आपको इस आवेदन फॉर्म में आपके स्कूल का लिविंग सर्टिफिकेट एडमिशन फॉर्म और अन्य आवेदन फाइल को जमा करने होंगे।
- अब आपको फीस का भुगतान करना है। यहां दसवीं बारहवीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में सुधार करने के लिए ₹1000 की फीस का भुगतान करना पड़ता है। अगर आप पिता के नाम में सुधार करवाना चाहते हैं तो ₹1000 और डॉक्यूमेंट पर लगने वाली लागत अलग लगानी पड़ती है। माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 250₹ का चार्ज होता है। प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए ₹200 की फीस लगती है।
- इस तरह से आप अपना ऑनलाइन नाम बदल सकते है।
मार्कशीट में नाम कैसे बदलें- राजपत्र अधिसूचना के द्वारा
आप अपना नाम मार्कशीट में बदलना चाहते हैं या अपने माता-पिता का नाम बदलना चाहते हैं तो आपको केंद्र सरकार के द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन या गजट सर्टिफिकेट को भी निकलवाना होगा। सेंट्रल ग़ज़ल सर्टिफिकेट में आपके नाम की आपके माता-पिता के नाम से स्थाई एड्रेस की जानकारी आपको अवश्य देनी होगी। इस प्रकार आप अपना नाम बदल पाओगे।
अगर आप Gazette की फाइल बनवाना चाहते हैं तो WhatsApp करें 99142-53193
सेंट्रल गजट नोटिफिकेशन निकलवाने की प्रक्रिया
सेंट्रल गजट नोटिफिकेशन को निकलवाने की प्रक्रिया तीन प्रकार से की जाती है उन तीनों चरण की जानकारी इस प्रकार है..
1. नाम बदलने के लिए शपथ पत्र बनवाना
2.नाम बदलने का एडवर्टाइजमेंट दो तरह के समाचार.पत्रों में प्रकाशित करना
3.राजपत्र अधिसूचना
1.मार्कशीट में नाम बदलने के लिए शपथ पत्र
10वीं 12वीं की मार्कशीट में नाम बदलने के लिए आपको एक नोटरी में शपथ पत्र बनवाना होगा। शपथ पत्र में आपको अपना नया नाम, पुराना नाम, पिता का नाम, पति का नाम आपका स्थाई एड्रेस, नाम बदलने की वजह को भी आपको इसमें लिखवाना होगा। उसके बाद में शपथ पत्र पर अपने साइन करने होंगे। इसके अलावा दो गवाहों के साइन भी आपको इसमें करवाने होंगे। उसके बाद नोटरी से इस को सत्यापित करवाना पड़ेगा।
2. समाचार पत्र में विज्ञापन देना
दसवीं बारहवीं की मार्कशीट में अपना नाम बदलने के लिए जब आपकी शपथ पत्र बनवाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब उसके बाद बारी आती है आपको समाचार पत्र में विज्ञापन देने की। अब यहां आपको दो तरह की लैंग्वेज वाले समाचार पत्र में इस बात की जानकारी को प्रकाशित करना होगा। एक आपके राज्य के क्षेत्रीय भाषा के समाचार पत्र में दूसरे अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र में आपको इस जानकारी को देना है। समाचार पत्र में देने वाली जानकारी में मुख्य रूप से आपका पुराना नाम, आपका नया नाम, आपका स्थाई पता और आपकी जन्म तिथि की जानकारी मुख्य रूप से होनी चाहिए
3. मार्कशीट में नाम बदलने के लिए राजपत्र अधिसूचना
आपके समाचार पत्र में नाम बदलने की प्रक्रिया को प्रकाशित करवा दिया जाता है। उसके बाद भारत के राजपत्र में नाम बदलने की अधिसूचना को भी आपको पब्लिश करवाना पड़ता है। राजपत्र में अपना नाम प्रकाशित करना होगा। राजपत्र में अपना नाम प्रकाशित करने के लिए भी कुछ कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी। उनमें से आपको आपके द्वारा साइन किए गए शपथ पत्र,नाम बदलने का विज्ञापन आपने दो तरह के समाचार पत्र में दिया है। उन समाचार पत्रों की कटिंग,इसके अलावा पासपोर्ट साइज की फोटो, नए नाम की कोई सरकारी आईडी जैसे आपका आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि।
इसके अलावा राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करने के लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा। सभी कागजातों को आपको एक साथ इकट्ठा करके गजट ऑफिस में जाना है। उसके बाद वहां आपको फाइल जमा करवाने के बाद में आपका नाम बदलने में लगभग 15 से 30 दिन का समय लग जाएगा। गजट में नया नाम प्रकाशित होने के बाद आप अपना नाम दसवीं बारहवीं की मार्कशीट में आसानी से बदल पाओगे।
ये भी पढ़ें,
Mobile Chori Application in Hindi- शिकायत कैसे दर्ज करे?
पड़ोसी के खिलाफ शिकायत पत्र कैसे दर्ज करें
धारा 354 में जमानत कैसे मिलती है- धारा 354 से बचने के उपाय
राजपत्र के द्वारा मार्कशीट में नाम बदलने के लिए लगने वाला चार्ज
प्रमुख कर्मचारी के लिए नाम बदलने का शुल्क- 1100₹
नाबालिक बच्चे का नाम बदलने का शुल्क – 1700₹
सरकारी कर्मचारी के लिए नाम बदलने का शुल्क -1100₹
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको “मार्कशीट में नाम कैसे बदले” इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी इनफार्मेशन इस लेख के माध्यम से दिया है वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आपके मन में फिर भी इस लेख से संबंधित या मार्कशीट में नाम कैसे बदले इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं।