advocate suresh consultation image

मेरा नाम चेंज करना है (पूरा नाम), नाम कैसे बदलें (A-Z पूरी जानकारी)

आज के इस आर्टिकल के द्वारा आपको “मेरा नाम चेंज करना है, नाम कैसे बदलें” इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपको नाम चेंज करो या करना है इस पोस्ट बारे में जानना है तो आप बने रहिए हमारे इस आर्टिकल पर ताकि आपको सही जानकारी मिल सके…

नाम कैसे चेंज करें – हर इंसान की पहचान आज के समय में उसके नाम से ही होती है। जब भी कोई व्यक्ति दूसरे से बात करता है तो वह उसका नाम लेकर ही बात करता है। आपने कभी कभी तो देखा होगा कि एक व्यक्ति के दो-दो नाम भी होते हैं। किसी का नाम घर में प्यार से रख दिया जाता है और कुछ रीति-रिवाजों की वजह से दूसरा नाम रख देते हैं।

 ऐसे में डॉक्यूमेंट से भी अलग-अलग तरह के नाम पड़ जाते हैं। भारत में हर व्यक्ति को 18 साल तक अपना नाम बदलने की आजादी है। इस प्रक्रिया को आप आसानी से कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपना नाम कैसे बदल सकते हैं, नाम को अगर चेंज करना है तो उसके लिए क्या करना होगा। आइए जानते हैं “मुझे मेरा नाम चेंज करना है नाम कैसे बदले” …

आखिर क्यों बदलना चाहते हैं अपना नाम?

नाम से व्यक्ति की पहचान की जाती है अगर व्यक्ति अपना नाम बदलना चाहता है तो हमारे देश में इस चीज की आजादी है लेकिन किन परिस्थितियों में आप अपना नाम बदलना चाहते हैं…

  • धर्म परिवर्तन के लिए आप अपना नाम बदल सकते हैं।
  • शादी के बाद लड़की अपने पति के सब गेम को अपने नाम के साथ में जोड़ती है तब नाम बदल दिया जाता है।
  • नाम खुद की पसंद का ना हो उस स्थिति में भी ना बदल सकते हैं।
  • पासपोर्ट में सरनेम नहीं लिखा है उसके लिए भी नाम बदल सकते हैं।
  • आज भी हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो ज्योतिष की मान्यता के अनुसार अपना नाम बदल देते हैं।
  • इसके अलावा और भी बहुत से कारण हो सकते हैं जिन से परेशान होकर आप अपना नाम बदल सकते हैं।

नाम चेंज करना है- कैसे करें

भारत के नाम बदलने के लिए तीन बहुत ही आसान सी प्रक्रिया जारी की गई है जिनके द्वारा आप अपना नाम बदल सकते हैं अगर आप ने इन तीनों प्रक्रियाओं को नाम बदलने में नहीं शामिल किया तो आप कानूनी रूप से अपना नाम नहीं बदल पाओगे..

  • शपथ पत्र
  • विज्ञापन प्रकाशन
  • राजपत्र अधिसूचना

1. एफिडेविट या शपथ पत्र बनवाना

एफिडेविट के द्वारा आप ₹10 के नोट जस्टिस स्टैंप पेपर पर अपना नाम चेंज परफॉर्मा तैयार करके कचहरी में नोटेरी से जाकर इसको तैयार करवा सकते हो इसके लिए आपको निम्न तरह से कार्य करना होगा..

Gazette की फाइल बनवाने के लिए या फिर नाम चेंज के लिए प्रोसेस, अपने documents चेक करवाने या हमसे बात करने के लिए WhatsApp करें 99142-53193 हम पुरे India में फाइल बनवाने में मदद करते हैं।

  • अपना नाम और जिस नाम को आपको भविष्य के लिए रखना है उसको लिखना होगा।
  • अब आपको अपना एड्रेस नाम बदलने का कारण बताना होगा।
  • यदि किसी अवयस्क का नाम बदलना है तो एफिडेविट के अंदर पेरेंट्स या संरक्षक के द्वारा एफिडेविट तैयार किया जाएगा।

जब एफिडेविट बनकर तैयार हो जाता है तो इससे आपको साइन करने होंगे। इसके अलावा दो गवाह के साइन भी इस पर करवाने होंगे। अगर आप सेंटर गवर्नमेंट में जॉब करते हैं तो आपको नेम चेंज डीड बनवानी होगी।

2. न्यूज़पेपर में विज्ञापन प्रकाशन

आप सभी ने समाचार पत्रों में देखा होगा कि उसमें कई बार यह दिखाया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपना नाम बदलता है तो उसकी जानकारी न्यूज़पेपर के द्वारा देता है। जैसे मैं अपना नाम XYZ घोषित कर रहा हूं अतः मेरा नाम भविष्य के लिए abcd जाना जाएगा।

जब व्यक्ति एफिडेविट तैयार कर लेता है तो इसका अर्थ होता है कि “लोक सूचना”

इंग्लिश और स्थानीय लैंग्वेज वाले न्यूज़पेपर में आप इसको प्रकाशित कर सकते हो। जैसे आप हरियाणा में रहते हो तो एक सूचना इंग्लिश न्यूज़ पेपर में और एक स्थानीय भाषा में आपको निकलवाने होगी।

लोक सूचना – किसी को आपत्ति हो तो वह आपत्ति जता सकता है जैसे कोई अपराधी व्यक्ति है या जिस को सजा हुई है और बाद में उसने अपना नाम बदल लिया है तो गवर्नमेंट को भी इसमें आपत्ति रह सकती है।

3. राजपत्र अधिसूचना

इन दोनों प्रक्रिया से गुजरने के बाद मैं आपको अपना नाम बदलने की प्रक्रिया के बारे में गजट में जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। नाम परिवर्तन गजेट अधिसूचना सरकार के साथ रोजगार में रहने वाले और अन्य सभी लोगों के लिए वैकल्पिक होता है। और यह आपके नाम बदलने का एक पर्याप्त प्रमाण भी है।

आपको गजेट अर्थात राजपत्र में अपना नाम बदलने के कॉलम को प्रकाशित 1 से 3 महीने के अंदर करना होगा। एक कॉपी यहां से आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर भेज दी जाती है। गैजेट में अर्थात राजपत्र में पब्लिश होने के बाद आपका नाम कानूनी रूप से बदल जाता है। गैजेट नोटिफिकेशन के आधार पर आप अपना नाम पहचान पत्र और अन्य सभी डाक्यूमेंट्स में आसानी से बना सकते हैं।

नाम कैसे बदलें, कितना समय लगता है

नाम बदलने की प्रक्रिया में मुख्य रूप से 3-5 महीने का समय लग ही जाता है

  • एफिडेविट बनने में 1 दिन का समय लगता है
  • न्यूज़पेपर में प्रकाशन के लिए 4 से 5 दिन का समय लग जाता है।
  • गजट में प्रकाशन के लिए 3 से 4 महीने का समय लगता है।

नाम कैसे चेंज करें- कुल खर्च कितना लगता है?

मेरा नाम बदलने में कुल लगने वाला खर्चा इस प्रकार से है.

  • एफिडेविट बनवाने के लिए सौ से ₹500 तक का खर्चा आ जाता है।
  • न्यूज़पेपर में प्रकाशन देने के लिए 500 से 1000 रुपए तक का खर्च लग जाता है।
  • गजट पब्लिकेशन में 11 सो रुपए से 17 सो रुपए आसपास  का खर्चा लग जाता है।
  • कुल मिलाकर देखा जाए तो दो हजार से ₹3000-4000 का खर्चा लग जाता है।

वकील की सहायता नाम चेंज करने के लिए

देखिये उपरोक्त सभी कार्यों को करने के लिए आपको 1 अच्छे वकील जरुरत पड़ेगी जो इस फील्ड का Expert हो। अगर अच्छा वकील मिल गया तो ये सभी काम बहुत आसानी से और बहुत जल्दी भी हो जायेंगे। अगर आप अभी अपना नाम चेंज करवाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से Advocate Suresh से संपर्क कर सकते है (99142-53193) Whatsapp Number और उनकी मदद से आप चाहे India में कही से भी हो आपका काम करवा दिया जायेगा और आपकी पूरी मदद की जाएगी।

मेरे नाम का सरनेम कैसे बदलें

मेरा नाम का सरनेम बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नाम बदलने वाली प्रक्रिया को ही फॉलो करना होगा।

  • अपना नाम सरनेम बदलने के लिए आपको सेंट्रल गैजेट में पब्लिश करना होगा।
  • एक एफिडेविट किसी मजिस्ट्रेट अटेस्टेड करवा कर लगाना होगा।
  • मजिस्ट्रेट आपके क्षेत्र के डीएम एसडीएम या फिर तहसीलदार के रूप में हो सकते हैं।
  • आपको एक आवेदन के साथ में एफिडेविट और एफिडेविट की फोटो कॉपी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जमा करवानी होगी और आपके आवेदन में इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप सरनेम चेंज करने के लिए सेंटर गजेट में प्रकाशन के लिए एफिडेविट को प्रमाणित करवाना चाहते हैं इस तरह से आप अपना सरनेम बदल सकते हैं।

एक बार अगर आपका नाम चेंज का नोटिफिकेशन गजट में प्रकाशित हो गया तो उसकी सहायता से आप अपने हर चीज जैसे की आधार कार्ड , पासपोर्ट, PAN Card आदि सब जगहों में अपना नाम चेंज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें,

साइबर अपराध की शिकायत- साइबर सेल में कंप्लेंट कैसे करें?

Income tax return kaise bhare- इनकम टैक्स कैसे भरते हैं।

LLB Karne Ke Baad Jobs – इन 7 जॉब्स में करियर बनाये

Advocate Suresh- Consult Lawyer Online | Advocate in Moga

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको “मेरा नाम चेंज करना है नाम कैसे बदलें” इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी आप सभी को बताई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत पसंद आएगी। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के विषय में जानना है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं। वहां आपको सही और सटीक जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top